Der Fuggerei, History in Hindi: Germany के Augsburg में एक पुरानी रोमन कैथोलिक बस्ती है Der Fuggerei (डेर फुगेरी), इसे 1521 में धनी बैंकर ,व्यापारी और खनन व्यापारी जैकब फुगर ने गरीब लोगों के लिए बसाया था। The Fuggerei संसार का सबसे पुराना social housing complex है जो की अभी भी चल रहा है।
यहाँ आज 480 साल बाद भी बस्ती का किराया एक हेनिश ग्युल्डर (करीब 83 रुपए ) सालाना ही है। फुगेर ने उस वक़्त भी एक हेनिश ग्युल्डर सालाना किराया तय किया था।
फुगेरी में 67 घरों में 140 अपार्टमेंट बने है, इनमे 150 लोग रहते है। इस बस्ती का एक गिरजाघर और म्यूजियम भी है।
बस्ती को आज भी Fugger foundation की और से मदद मिलती है। फुगेरी में एक बार के जिट की रेट 4 यूरो (करीब 330 रूपये) है, सालाना किराये से चार गुना।
फुगेरी में रहने के लिए आपको कम से कम दो साल से Augsburg का निवासी होना चाहिए, Catholic होना चाहिए और बिना किसी क़र्ज़ के गरीब होना चाहिए। बस्ती के 5 गेट अभी भी रात 10 बजे बंद कर दिए जाते है।
Other Similar Post-
- तियाजी माउंटेन – चीन – इसे कहते है ‘सन ऑफ़ हेवन’
- क्रुबेरा केव – धरती पर सबसे गहरी गुफा, 2197 मीटर (7208 फीट) है गहरी
- सपनो सा एक गाँव, जहां नहीं है सड़के, केवल है नहरे
- लुजान जू- विशव का सबसे खतरनाक और विवादित जू, जहां आप कर सकते है शेर की सवारी
- धरती कि 10 सबसे खतरनाक जगह
Hindi, News, Story, History, Kahani, information, Der Fuggerei, Augsburg, Germany, Amazing Housing Complex,
Join the Discussion!