Story of world’s biggest animal sex orgy in Hindi : आज हम आपको कनाडा के मनिटोबा मे हर साल होने वाले एक ऐसे आयोजन के बारे मे बताएंगे जिसे की आप इस धरती का सबसे बड़ा सामूहिक सेक्स आयोजन (सेक्स ओर्जी) कह सकते है। हालॉकि यह सामूहिक सेक्स आयोजन इंसानो से सम्बन्धित ना होकर सांपो से सम्बन्धित है। यह इस धरती पर होने वाली कुछ दुर्लभ और विचित्र घटनाओं मे से एक है। यह घटना हर साल कनाडा के मैनिटोबा प्रान्त मे वसंत के महिने में होती है।

Garter Snake
कनाडा के मैनिटोबा (Manitoba) प्रान्त में हर साल वसंत में , 6 महीनो कि शीत निद्रा निकालने के बाद लगभग 30000 गार्टर स्नेक (Garter Snake) अपनी मांदो से बाहर निकलकर एक जगह एक जगह इकठ्ठे होते है। यह, यहाँ पर मेटिंग (सम्भोग ) के लिए इकठ्ठे होते है। सबसे पहले मेल गार्टर स्नेक बहार निकलते है जो की लगभग 30000 के आस पास होते है।

Mass gathering of Garter snakes
फीमेल गार्टर स्नेक कुछ देर बाद बाहर निकलती है। फीमेल गार्टर स्नेक , मेल से बड़ी होती है तथा इनकी संख्या मेल कि तुलना में बहुत कम होती है। इसलिए जब फीमेल गार्टर स्नेक बहार आती है तो एक फीमेल के चारो और लगभग 100 मेल लिपट जाते है और एक मैटिंग बॉल बन जाते है। पर इनमे से मेट करने में सफलता केवल एक ही मेल को मिलती है।

Mating Ball
इन मेल गार्टर स्नेक में एक और विचित्रता पायी जाती है। जब ये मेल, फीमेल के चारो और लिपटते है तो जो मेल बिच में होता है उनमे से कुछ मेल, फीमेल कि तरह व्यवहार करते है ये “शी-मेल” कहलाते है। ये शी-मेल, अन्य मेल को मुर्ख बनाने के लिए अपने शरीर से एक फीमेल फेरोमोन निकलती है। ये शी-मेल ऐसा क्यों करते है ये अभी तक एक राज है।

Mass gathering of Garter snakes
गार्टर स्नेक कि ये सालाना गतिविधि मैनिटोबा का एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुकी है।
सांपो से सम्बंधित अन्य लेख-
- इन 8 कारणों से इंसान को डंसता है सांप
- भविष्य पुराण में वर्णित सांपो से जुड़े 15 रहस्य
- नागमणि- वृहत्ससंहिता में लिखी है इससे जुडी कई रोचक बातें
- नागिन के बदले की एक सच्ची कहानी- परिवार ने ली पहले नाग की जान, फिर 4 दिन बाद नागिन ने लिया बदला
- विशालकाय रहस्यमयी समुद्री सांपो को देखे जाने की 10 घटनाएं
Tag- Hindi, Story, Kahani, History, Garter snake, Annual Mating, Biggest Animal Sex Orgy
Related posts:
Join the Discussion!