Bizarre Indian Tradition – Indian Men Get Trampled by Cow : भारत में मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के कुछ गावों में एक अजीब सी परम्परा का पालन सदियो से किया जा रहा है। इसमें लोग जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से दौड़ती हुए गाये गुजारी जाती हैं।
इस परंपरा का पालन दीवाली के अगले दिन किया जाता है जो कि एकादशी का पर्व कहलाता है। इस दिन उज्जैन जिले के Bhidawad और आस पास के गाँव के लोग पहले अपनी गायों को रंगों और मेहंदी से अलग-अलग पैटर्न से सजाते हैं। उसके बाद लोग अपने गले में माला डालकर रास्ते में लेट जाते है और अंत में दौड़ती हुए गायें उन पर से गुजर जाती हैं।
एकादशी पर्व, छह दिवसीय पर्व है जो कि दीवाली के पहले एकादशी से शुरू होता है। एकादशी से दीवाली तक, पांच दिन गाँव वाले व्रत रखते है। फिर दीवाली के अगले दिन जिन लोगो कि कुछ मनोकामना होती है वो रास्ते पर लेट जाते है और ग्रामीण सजी धजी गायों को उनपर से दौड़ा देते है। कहा जाता है इस तरह से उन लोगो कि मनोकामना अवशय पूर्ण होती है। स्थानीय ग्रामीणों का यहाँ तक कहना कि सदियो से चले आ रहे इस पर्व में आज तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।
वीडियो में देखिये गायो द्वारा आदमियो को रौंदते हुए :-
Other Similar Post
- अनोखी परम्परा – पति कि सलामती के लिए जीती है विधवा का जीवन
- अजीबोगरीब परम्परा – भूतों का साया और अशुभ ग्रहों का प्रभाव हटाने के नाम पर करवाते हैं बच्चियों कि कुत्तों से शादी
- जंगमवाड़ी मठ – वाराणसी : जहा अपनों की मृत्यु पर शिवलिंग किये जाते हे दान
- रामनामी समाज (Ramnami Samaj) – यहाँ पुरे शरीर पर लोग लिखवाते है राम नाम, आखिर क्यों?
- काशी के मणिकर्णिका शमशान घाट पर जलती चिताओं के पास पूरी रात नाचती हैं सेक्स वर्कर, आखिर क्यों ?
Join the Discussion!