Coober Peddy, An Underground Town, History in Hindi :- दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा सा गांव कूबर पेडी हैं। इस जगह की खासियत यह है की यहां के लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यहां ओपल की कई खदानें हैं। लोग यहाँ इन्ही ओपल की ख़ाली खदानों में रहते है। बाहर से देखने पर यह घर साधारण नजर आते है पर इनके अंदर जाने पर पता चलता है की यह किसी होटल से कम नहीं है। ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता हैं। कूबर पेडी ‘Opal capital of the world’ कहलाती है क्योकि यहाँ पर विशव की सबसे ज्यादा ओपल माइंस है।

अंदर जाने का रस्ता All image credit Huffingtonpost.com
यहाँ पर माइनिंग का काम 1915 में शुरू हुआ था। चुकी कूबर पेडी एक डेजर्ट ऐरिया हैं इसलिए यहाँ पर गर्मिओं में तापमान बहुत जयादा जबकि सर्दियों में बहूत क़म हो जाता हैं इसके कारण यहाँ रहने वाले लोगों को बहुत तकलीफ सामना करना पड़ता था। इसका यह हल निकाला गया की लोगो को माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में शिफ्ट कर दिया गया।

Jewelry Store ( अंडरग्राउंड ज्वैलरी स्टोर )

Saint Peter and Paul’s Catholic Church ( अंडरग्राउंड चर्च)
इन अंडरग्राउंड घरों में न तो गर्मियो मे A.C. की जरूरत पड़ती है और न ही सर्दियों में हीटर कि। आज यहाँ पर ऐसे तक़रीबन 1500 घर है जिसमे कूबर पेडी की सम्पूर्ण आबादी रहती है। इन्हें डग आउट्स कहा जाता है।

Underground Living Room ( अंडरग्राउंड लिविंग रूम)

Underground Swimming Pool ( अंडरग्राउंड स्विमिंग पूल)

The Levels Bar ( अंडरग्राउंड बार)
जमीन के नीचे ये घर पूरी तरह से फर्निश और सारी सुख सुविधाओं से लैस हैं। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। पिच ब्लैक फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म का स्पेसशिप यहीं छोड़ दिया था। अब यह पर्यटकों के लिए आकर्षण बन चुका है।
Other Similar Post :
- संसार के दस विशाल और अदभुत रॉक स्टैचू
- क्रुबेरा केव – धरती पर सबसे गहरी गुफा, 2197 मीटर (7208 फीट) है गहरी,
- RV FLIP – विश्व का सबसे अनोखा शिप – 90 डिग्री तक हो जाता है समुद्र में सीधा खड़ा
- गेट टावर बिल्ड़िंग – जिसके बीच में से गुजरता है एक्सप्रेस हाईवे
- पांच रहस्यमय ढांचे : जिनका सच आज तक नहीं जान पायी दुनिया
Hindi, Story, History, Coober Peddy, An Underground Town, Australia,
अरे वाह AC, Heater की भी जरूरत नहीं
कमाल है