1. ऐसे बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड-
यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा।

किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। ध्यान रहे URL से http:// या https:// पहले हटा दिया हो।
ऊदाहरण-
www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
(नीचे दी गई ट्रिक का स्क्रीन शॉट)
करें MP3 डाउनलोड-
इसके बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है। वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है)।
MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
2. वीडियो को करें रिपीट-
यूट्यूब URL में थोड़ा-सा फेरबदल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को कितनी भी बार रिपीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार यूट्यूब साइट पर नहीं जाना होगा। ये प्रोसेस अपने आप होगी। इसके लिए यूट्यूब वीडियो URL में “repeater” Youtube के बाद जोड़ना होगा।
जैसे-
youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
ऐसा बन जाएगा-
youtuberepeater.com/watch?v=9yZDsep3IBA
3. अगर वीडियो में रीजनल रिस्ट्रिक्शन हो तो-
कई बार ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो किसी और देश से होस्ट किए गए हों। ये वीडियोज आपके एरिया के लिए रिस्ट्रिक्ट होते हैं। ऐसे में, ये अपने आप में बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते हैं। इन वीडियोज के URL में भी फेरबदल करना पड़ेगा।
उदाहरण-
watch?v=IEIWdEDFlQY ये URL
ऐसा बन जाएगा-
/v/IEIWdEDFlQY
इसके बाद वीडियो आपके एरिया में खुल जाएगा।
4. अगर वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो तो-
अगर यूट्यूब का वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो, तो इसके लिए आप वीडियो का करंट टाइम URL नोट कर सकते हैं। अगर कोई खास टाइम है, तो यूट्यूब वीडियो का करंट टाइम URL आप किसी भी समय वीडियो पर राइट क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।
अगर ऐसा नहीं करना है या कुछ सेकंड बाद से वीडियो चलाना है तो-
ये URL-
www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA#t=86
Other Important Article-
- इंटरनेट से पैसे कमाने के 10 पॉपुलर तरीके
- ऑनलाइन शॉपिंग व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक़्त रखे यह 10 सावधानियां
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- 40 Short Keys जो कम्प्यूटर पर इंटरनेट के प्रयोग को बना देगी आसान
- FAKEOFF ऐप की मदद से पता करे, फेसबुक अकाउंट असली है फर्जी
- बिना किसी नंबर के कैसे करे वॉट्सऐप का इस्तेमाल
- फोन और लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
- टॉप फेसबुक शार्टकट कीज़
- ऐसे रिकवर करे फ़ोन से परमानेंट डिलीट हो चुकी फोटोज
Tag- YouTube, Secret, Magic, Useful, Tips, Tricks, in Hindi,
Join the Discussion!