The Golden Rock Kyaiktiyo Pagoda Myanmar History in Hindi : म्यांमार में करीब 25 फीट ऊंचाई का एक ऐसा भारी-भरकम पत्थर है जो एक दूसरे पत्थर के तीखे ढाल पर अटका हुआ है। स्थानीय लोग इसे पवित्र मानते हैं और इसकी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे गोल्डन रॉक या क्यैकटियो पगोडा भी कहते हैं। यह बर्मा के बुद्धिस्ट लोगों का प्रमुख तीर्थ स्थल भी है।
जिस छोटे आकार के पत्थर पर यह टिका है उससे यह अलग मालूम पड़ता है और ऐसा लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। लेकिन यह सालों से अपनी जगह पर कायम है। नवंबर से मार्च के बीच यहां हजारों की संख्या में लोग पूजा करने आते हैं। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर साल में तीन बार इस पवित्र स्थल पर आया जाए तो उनके धन और शोहरत में बढ़ोतरी होती है।
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
Other Similar Posts-
- पहाड़ की चोटी पर स्तिथ इस होटल तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती है 60000 सीढ़ियां
- होटल प्रोरा – दुनिया का सबसे बड़ा होटल – इसमें हैं 10,000 कमरे – कभी नहीं हो सका शुरू
- कूबर पेडी – ऑस्ट्रेलिया – एक अंडरग्राउंड कस्बा
- गेट टावर बिल्ड़िंग – जिसके बीच में से गुजरता है एक्सप्रेस हाईवे
- एक गाँव जो की 1300 सालों से बसा है समुद्र पर
Sacred Rock With Overhang Half Its Length Teeters Terrifyingly Over Cliff Face,
Join the Discussion!