Ciclo Cafe – An Unique Cycling Cafe in India: शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसका बचपन साइकिल के बिना गुजरा होगा। छुटपन की इन्हीं यादों और साइकिलिंग के शौक को समेटा गया है देश के पहले साइकिलिंग कैफे Ciclo में, जो चेन्नई में खुला है।
दुनिया भर के कई साइकिल ब्रांड की साइकिलें यहां जुटाई गई हैं। इंटीरियर में भी साइकिलों को बहुत शानदार ढंग से सजाया गया है। साइकिलिंग के शौकीन यहां आकर दूसरे साइकिलिस्ट से मिलते हैं और कॉफी के साथ अपने अनुभव एक-दूसरे से शेयर करते हैं।
चेन्नई के कोट्टूरपुरम इलाके में बना यह कैफे अपनी अनोखी थीम की वजह से खासा चर्चा में है। कैफे की दीवार, फ्लोर और इंटीरियर में हर जगह साइकिल को बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है। फर्नीचर में भी साइकिल अलहदा ढंग से शामिल है। कैफे में मध्यम पीली रोशनी वाले लैंप शेड्स, आरामदायक सोफे और छोटी कुर्सियां भी शानदार लुक देती हैं।
दुनियाभर के साइकिल ब्रांड मौजूद
Ciclo Cafe में आप दुनिया के कई नामी साइकिल ब्रांड्स खरीद सकते हैं। इनमें Bianchi, Cannondale, Mongoose and Schwinn प्रमुख है। अगर आपके पास पहले से साइकिल है और आप साइकिलिंग एसेसरीज खरीदना चाहते हैं, तो वह भी इस कैफे में मौजूद है।
इतना ही नहीं, अगर आप अपनी साइकिल लेकर यहां जाएं, तो जितनी देर में आप कॉफी की चुस्कियां लेंगे, उतने समय में साइकिल की धुलाई और मरम्मत भी हो जाएगी। आप चाहें तो कैफे से साइकिल किराए पर लेकर एक छोटी राइड भी ले सकते हैं। कैफे की दीवारों पर साइकिलिंग का इतिहास तस्वीरों में संजोया गया है।
Other Similar Posts-
- होटल प्रोरा – दुनिया का सबसे बड़ा होटल – इसमें हैं 10,000 कमरे – कभी नहीं हो सका शुरू
- पहाड़ की चोटी पर स्तिथ इस होटल तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती है 60000 सीढ़ियां
- दुनिया के प्रसिद्ध अंडरवाटर होटल
- स्काईलॉज होटल,पेरू- 400 फ़ीट ऊंची चट्टान पर यह है विशव का सबसे खतरनाक होटल
- जापान का एक अनोखा रेस्टोरेंट जहां बंदर करते है वेटर का काम
Join the Discussion!