Ekadashi ko chawal kyo nahi khana chahiye एकादशी के दिन चावल क्यों नहीं खाते | एकादशी के दिन चावल खाना क्यों वर्जित है| एकादशी को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन चावल और चावल से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए। आइये जानें यह मान्यता क्यों है?
एकादशी व्रत का शास्त्रों और पुराणों में बड़ा महत्व बताया गया है। इस व्रत को लेकर कई नियम और मान्यताएं भी हैं इनमें चावल नहीं खान भी शामिल है। इसके पीछे धार्मिक कारण के साथ ही साथ वैज्ञानिक कारण भी बताया जाता है।
धार्मिक कारण
धार्मिक दृष्टि से एकादशी के दिन चावल खाना अखाद्य पदार्थ अर्थात नहीं खाने योग्य पदार्थ खाने का फल प्रदान करता है।
पौराणिक कथा के अनुसार माता शक्ति के क्रोध से बचने के लिए महर्षि मेधा ने शरीर का त्याग कर दिया और उनका अंश पृथ्वी में समा गया। चावल और जौ के रूप में महर्षि मेधा उत्पन्न हुए इसलिए चावल और जौ को जीव माना जाता है।
जिस दिन महर्षि मेधा का अंश पृथ्वी में समाया, उस दिन एकादशी तिथि थी। इसलिए एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना गया। मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाना महर्षि मेधा के मांस और रक्त का सेवन करने जैसा है।
वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिक तथ्य के अनुसार चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होती है। जल पर चन्द्रमा का प्रभाव अधिक पड़ता है। चावल खाने से शरीर में जल की मात्रा बढ़ती है इससे मन विचलित और चंचल होता है। मन के चंचल होने से व्रत के नियमों का पालन करने में बाधा आती है। एकादशी व्रत में मन का निग्रह और सात्विक भाव का पालन अति आवश्यक होता है इसलिए एकादशी के दिन चावल से बनी चीजें खाना वर्जित कहा गया है।
Watch On You Tube
Other Similar Posts-
- एकादशी के दिन वर्जित है ये 11 काम
- जानिए गीले कपड़ों में क्यों करनी चाहिए धार्मिक स्थलों की परिक्रमा
- इस कारण स्त्रियां कभी नहीं फोड़ती है नारियल
- खंडित शिवलिंग की पूजा हो सकती है पर खंडित शिव मूर्ति की नहीं, जाने क्यों ?
- सात पौराणिक पात्र जो आज भी है जीवित
Hindi, Information, Jankari, Ekadashi ko chawal kyo nahi khana chahiye?, Why rice avoid on ekadashi,
Join the Discussion!