12 Name of Lord Hanuman : धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-
स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
हनुमान (Hanuman)
लक्ष्मण प्राण दाता (Lakshman Pran Data)
दस ग्रीव दर्पहा (Dash Grieve Darpha)
रामेष्ट (Ramesht)
फाल्गुन सख (Phalgun Sakha)
पिंगाक्ष (Pingaksh)
अमित विक्रम (Amit Vikram)
उदधि क्रमण (Udhikrman)
अंजनी सुनू (Anjni Sunu)
वायु पुत्र (Vayu Putar)
महाबल (Mahabal)
सीता शोक विनासन (Sita Shok Vinashn)
भगवान हनुमान से सम्बंधित अन्य लेख
- सर्वप्रथम हनुमान जी ने लिखी थी रामायण लेकिन फ़ेंक दी थी समुद्र में, जानिए क्यों?
- आर्थिक तंगी दूर करने के लिए हनुमानजी के सामने करें 11 पीपल के पत्तों का यह उपाय
- तेलंगाना में है हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला का मंदिर
- हनुमान जी के जीवन के 3 रोचक प्रसंग
- यहाँ लोगों से मिलने हर 41 साल में आते है भगवान हनुमान!
Bhagwan Hanuman ke 12 nam, 12 Name of Lord Hanuman, Hanuman, Lakshman Pran Data, Dash Grieve Darpha, Ramesht, Phalgun Sakha, Pingaksh, Amit Vikram, Udhikrman, Anjni Sunu, Vayu Putar, Mahabal, Sita Shok Vinashn,
Join the Discussion!