Vastu Tips For Money in Hindi : अगर आप धन संबंधी परेशानियों को लेकर चिंतित रहते हैं तो इसका कारण आपके घर में मौजूद वास्तुदोष हो सकता है। इस दोष से मुक्ति और धन-सुख के लिए वास्तुशास्त्र में 6 चीजें ऐसी बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से धन संबंधी सभी परेशानियां अपनेआप खत्म हो जाती हैं और घर में हमेशा धन-धान्य बना रहता है।
1.
पानी से भरी सुराही – घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रखनी चाहिए। इससे घर में धन की कमी नहीं होती। सुराही न हो तो मिटटी का छोटा घड़ा रखा जा सकता हैं। ये कभी भी खाली न रहे, पानी ख़त्म हो जाने पर इसे फिर से भर दें।
2.
हनुमान की मूर्ति – घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर लगाएं। नियमित रूप से उनकी पूजा करें।
3.
लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर – घर के मेन गेट पर देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर या स्वस्तिक का चिन्ह या फोटो लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।
4.
वास्तु देवता की मूर्ति – घर में वास्तु भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखने से घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं और घर में कभी पैसों की कमी नहीं आती।
5.
घर में रखे पिरामिड – घर के जिस हिस्से में परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा समय बिताते है, वहां पर चांदी, पीतल या ताम्बें का पिरामिड रखें। यह घर के सदस्यों की आय में वृद्धि करता हैं।
6.
धातु का बना कछुआ और मछली – धातु के बने कछुए और मछली को घर में ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर से जुडी सभी समस्याएं खत्म होने लगती हैं।
Other Similar Post :
- वास्तु टिप्स- सोते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकते हैं कई नुकसान
- वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा
- वास्तु- 8 दरवाज़े, जो बताएंगे कि आप कैसे हैं और कैसा होगा आपका भविष्य
- बेडरूम में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, दांपत्य जीवन में बना रहेगा प्यार
- आर्थिक नुकसान का कारण बनते हैं ये 5 वास्तुदोष
Mukesh says
Really gud tips
harish says
Very excellent knowledge
madan lal says
Nice
dheeraj says
Very nice
Rajesh Jaiswal says
Very Nice
pradeep kumar yadav says
very fine knowldge
Dinesh Verma says
Excitement. .
vinod says
Thanks for valueable tips
Uma Shankar Bangalia says
Bahut sunder jankari hai
subhash says
Very butiful knowlege