|| हरीऊँ तत् सत् ||
|| राम ||
ब्रह्म किसे कहते हैं ?
वह सत वस्तु जो सबमें पूर्ण , अंदर बाहर नीचे ऊपर दायें बाऐं , बिना भेदभाव व्यापक अखंड और अद्वैत अपने आप में पूर्ण समाया हुआ है उसको ब्रह्म कहते हैं।
आत्मा क्या है ?
सब के शरीर में प्रवेश कर इंद्रियों को प्रकाशित करती है , उनको क्रियाशक्ति दान करती है उसको आत्मा कहते हैं।
परमात्मा किसे कहते हैं ।
जब आत्मा शरीर से रहित होती है तब उसको परमात्मा कहते हैं ।
ईश्वर किसे कहते हैं ?
जब माया से मिलकर अपनी इच्छा से जगत को रचता है और रच कर पालता है और संघार करता है तब उसको ईश्वर कहते हैं ।
परमेश्वर किसे कहते हैं ?
सब गुणों से न्यारा ईश्वरों का ईश्वर उसको परमेश्वर कहते हैं।
भगवान किसे कहते हैं ?
जो सब गुणो का आधार है सब कार्यों का फल देने वाला है उसको भगवान कहते हैं।
ॐ, ओंकार क्या है ?
जो हमेशा एक अवस्था में रहे और उसमें कोई परिवर्तन ना आए उस को ओंकार कहते हैं ।
निराकार किसे कहते हैं ?
जो सब आकार, रूप रंग से रहित केवल ज्ञान स्वरूप है उसको निराकार कहते हैं।
पंचमहाभूत क्या है ?
आकाश , पवन , अग्नि, जल , पृथ्वी यह 5 महाभूत हैं। जिनसे हमारे इस स्थूल शरीर का निर्माण हुआ है ।
प्रत्येक तत्व के पाँच स्वारूप क्या हैं ?
- आकाश :–काम , क्रोध, लोभ, मोह और डर
- पवन :—दौड़ना ,उछालना, चलना, बहना, फिरना ,
- अग्नि :— भूख, प्यास , नींद, आलस और शक्ल
- जल :— खून ,वीर्य, कफ, मूत्र और पसीना
- पृथ्वी :—हड्डियां ,मांस, त्वचा ,नाड़ियां और रोम
पंचमहाभूतों के इन पच्चीस स्वारूपों से यह मानव शरीर निर्मित है ।
आचार्य, डा.अजय दीक्षित
डा. अजय दीक्षित जी द्वारा लिखे सभी लेख आप नीचे TAG में Dr. Ajay Dixit पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
भारत के मंदिरों के बारे में यहाँ पढ़े – भारत के अदभुत मंदिर
सम्पूर्ण पौराणिक कहानियाँ यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह
सम्बंधित लेख :-
- गरुड़जी के सात प्रश्न तथा काकभुशुण्डि के उत्तर
- कैसे हुआ बालि और सुग्रीव का जन्म तथा कैसे पड़ा ऋष्यमूक पर्वत का नाम
- लक्ष्मी, सरस्वती और गंगा का परस्पर श्राप देना
- भगवान शिव ने ही दिया था विष्णु को सुदर्शन चक्र, जानिए पुराणों में वर्णित एक रोचक कथा
- महाभारत युद्ध में कौरवों का विनाश करने के लिए श्री कृष्ण को क्यों उठाना पड़ा था सुदर्शन चक्र?
Join the Discussion!