How The Rich Get Richer – अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अमीर और अमीर बनते जाते हैं, जबकि आम लोग उस तरह से पैसा नहीं बना पाते हैं। अमीर के और अमीर बनने के पीछे उनका खास अप्रोच काम करता है, जबकि आम लोगों में इसी खास अप्रोच की कमी होती है।
बीबीसी कैपिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आम लोग अक्सर पैसा आने के बाद उससे प्रॉपर्टी, गैजेट या एश-ओ-आराम की चीजें खरीदते हैं, लेकिन अमीर ऐसा नहीं करते हैं। पैसे को लेकर उनका अप्रोच आम लोगों से अलग होता है। पैसा उनके लिए टूल की तरह होता है, जिसकी मदद से वह और पैसा काम लेते हैं। यही कारण है कि वह और अमीर बन जाते हैं, जबकि लोग जहां रहते हैं वहीं रह जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 चीजों के बारे में, जिसके जरिए अमीर लोग पैसे से पैसा बनाते हैं।
यह भी पढ़े- अमीर बनने के लिए जरूरी हैं ये 9 आदतें
खर्च नहीं, इन्वेस्ट के लिए हैं पैसे – अमीर लोग पैसा खर्च नहीं करते हैं, बल्कि वह उसे इन्वेस्ट करते हैं। जैसा की ऊपर बताया गया है कि आम लोग पैसे से लग्जरी चीजें खरीदते हैं, मतलब पैसा वहां खर्च होता है, जिसका कोई रिटर्न नहीं हासिल होता है। वहीं अमीर पैसा इन्वेस्ट करते हैं, मतलब पैसा ऐसी जगह लगाते हैं, जहां से उन्हें अच्छा रिटर्न मिले।
जल्दबाजी नहीं – अमीर लोग पैसे इन्वेस्ट करने में जल्दबाजी नहीं करते। ऐसे कई उदाहरण हैं, जब अमीरों ने पूरा बिजनेस ही बेच दिया, लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में पैसे नहीं खर्च बल्कि इंतजार किया और सही जगह पैसा निवेश किया और आज बेहद सफल हैं।
हमेशा रिस्क लेते हैं – अमीर लोग अपना बचा पैसा मोटे मुनाफे वाली जगह लगाते हैं। वे नए तरह के बिजनेस आइडिया में पैसा फंसाते हैं या ऐसे बिजनेस में जिसका भविष्य में जिसका भविष्य में काफी स्कोप हो।जानकारों के मुताबिक, ऐसे बिजनेस में पैसा डूबने का भारी रिस्क होता ही है। हालांकि अगर बिजनेस चला तो मिनिमम 2000 फीसदी मुनाफा मिलने की संभावना रहती है।
कई जगहों पर निवेश – अमीर लोग एक जगह पैसा नहीं लगाते हैं, उनकी नजर हमेशा नए तरह के कारोबार पर होती है। इसलिए उनका पैसा भी अलग अलग जगहों पर लगता है। माना जाता है कि नई शुरू हुई आधी कंपनियां ठप हो जाती है, वह 50 गुना तक मुनाफा दे सकती है। ऐसे में दूसरी अन्य जगहों पर मिला घाटा भी यहां के प्रॉफिट से पट जाता है।
खास तरह की प्रॉपर्टी में निवेश – अमीर लोग अपना पैसा आर्ट वर्क या वाइन या कॉमर्शियल संपत्ति में लगाते हैं। लंबे समय में इनपर उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अमीर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दो-तीन घर खरीदते हैं, लंबी अवधि में इनसे अच्छा मुनाफ़ा मिल जाता है। आपको दुनिया भर में ऐसे कई अरपति मिल जाएंगे जो इस तरह के निवेश से अच्छा पैसा बना रहे हैं।
Other Similar Posts-
- अगर जीना चाहते है खुशहाल जिंदगी तो थोड़ा समय रखें खुद के लिए भी
- ये हैं असफल लोगों की 10 सबसे बड़ी गलतियां
- जिंदगी में लगातार सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी हैं ये 4 आदतें
- 6 बातें, जो आपके दिमाग के लिए फायदेमंद हैं
- जिंदगी में लगातार सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी हैं ये 4 आदतें
Rajat Yadav says
very nice thanks for this amazing post