Vastu Tips About Pictures & aintings in Hindi | घर में सुंदर तस्वीर लगाने से उसकी रौनक और भी बढ़ जाती है, लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि घर में लगाई गई तस्वीरों का नेगेटिव व पॉजिटिव असर वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर भी पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में श्रृंगार, हास्य व शांत रस उत्पन्न करने वाली तस्वीरें ही लगाई जानी चाहिए। जानिए, घर में किस प्रकार की तस्वीरें लगाने से क्या होता है-
यह भी पढ़े – घर में कहां लगाएं पितरों की तस्वीर | वास्तु शास्त्र
माता लक्ष्मी की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना अधिक होती हैं।
घर में हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें लगाने से मन खुश रहता है। इन्हें पूर्वी या उत्तरी दीवारों पर लगाना चाहिए।
यदि आप पर्वत आदि प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें लगाना चाहते हैं तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं।
संतान सुख पाना चाहते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप दर्शाने वाली तस्वीर अपने बेडरूम में लगाएं।
दांपत्य सुख के लिए राधा-श्रीकृष्ण की तस्वीर अपने बेडरूम में लगाएं। इससे पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है।
उजड़े शहर, खंडहर, वीरान दृश्य, सुखी नदियां, सूखी झीलों, हिंसक युद्ध की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
बाघ, शेर, कौआ, उल्लू, भालू, चील, गिद्ध के चित्र घर में नहीं लगाने चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती हैं।
स्वास्तिक, मंगल कलश, ॐ आदि मंगल चिन्हों की तस्वीरें घर के दरवाज़े के ऊपर लगाना शुभ रहता है।
घर में टूटी-फूटी तस्वीर न लगाएं। अगर कोई मूर्ति या तस्वीर टूट जाए तो उसे तुरंत घर से हटा दें।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
Other Similar Post :
- वास्तु टिप्स- सोते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकते हैं कई नुकसान
- वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा
- वास्तु टिप्स- घर में कौन से पौधे लगाएं और कौन से नहीं
- यदि परिवार के लोग होते है अक्सर बीमार तो सावधानी रखें इन बातों में
- बेडरूम में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, दांपत्य जीवन में बना रहेगा प्यार
Join the Discussion!