गेट्स की भविष्यवाणी- प्राइस कम्पेरिजन की वेबसाइट्स बनाई जाएंगी। जो लोगों को एक साथ कई वेबसाइट्स पर प्राइस कम्पेयर करने की सुविधा देंगी। इससे लोगों को सबसे सस्ते प्रोडक्ट्स खरीदने में मदद मिलेगी।
गेट्स की भविष्यवाणी- लोगों के पास एक ऐसा छोटा-सा डिवाइस होगा जो उन्हें दुनिया भर में लोगों से कनेक्ट रहने में मदद करेगा। साथ ही, वे जहां हैं वहां से दुनिया में कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस करने में मदद करेगा। लोग उस छोटे-से डिवाइस पर न्यूज से लेकर फ्लाइट की जानकारी भी पा सकेंगे।
गेट्स की भविष्यवाणी- लोग इंटरनेट के जरिए बिल पेमेंट कर सकेंगे। इतना ही नहीं इंटरनेट पर डॉक्टरों से बीमारियों के बारे में जानकारी और सलाह भी ली जा सकेगी।
गेट्स की भविष्यवाणी- ऐसे पर्सनल असिस्टेंट डिवाइस बनाए जाएंगे जो आपके सभी डिवाइस को एक साथ स्मार्ट तरीके से सिंक कर देंगे। चाहे वे डिवाइस ऑफिस में हों या घर पर। इतना ही नहीं ये डाटा एक्सचेंज करने की भी सुविधा देंगे।
गेट्स की भविष्यवाणी- हर वक्त वीडियो के जरिए घर की निगरानी की जा सकेगी।
6. सोशल मीडिया
गेट्स की भविष्यवाणी- किसी प्राइवेट वेबसाइट की मदद से लोग दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने दोस्त या परिजनों से बातें कर पाएंगे।
आज- फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स गेट्स की इस भविष्यवाणी को सही साबित कर रही हैं।
7. प्रमोशनल ऑफर्स
गेट्स की भविष्यवाणी- ऐसे सॉफ्टवेयर्स होंगे जिन्हें पता होगा कि कब आप छुट्टियां मनाने जा रहे हैं या आपने कहां की टिकट बुक की है। वे इन इन्फॉर्मेशन्स का इस्तेमाल कर आपको बताएंगे कि आप जहां जा रहे हैं वहां क्या-क्या ऑफर्स और एक्टिविटीज के बारे में आपको जानकारियां देंगे।
आज- Expedia और Kayak जैसी ट्रैवल वेबसाइट्स पिछली खरीदारी की डीटेल्स के आधार पर नए डील्स की जानकारी देते हैं।
8. लाइव स्पोर्ट्स डिस्कशन साइट्स
गेट्स की भविष्यवाणी- भविष्य में लोगों को ऐसी सर्विस भी मिलेगी जहां लाइव स्पोर्ट्स मैच देखते समय कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से लेकर कौन-सी टीम जीतेगी इसके लिए भी वेट कर सकते हैं।
आज- कई ऐसी मीडिया साइट्स ये सुविधाएं देती हैं। साथ ही, ट्विटर पर आप रियल-टाइम कमेंट कर सकते हैं।
9. स्मार्ट एडवर्टाइजिंग
गेट्स की भविष्यवाणी- भविष्य में ऐेसे डिवाइस होंगे जो आपकी खरीदारी ट्रेंड को ध्यान में रखकर आपको नए ऑफर्स और प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देंगे।
आज- लगभग सभी ऑनालइन एडवर्टाइजिंग साइट्स पर ये फीचर उपलब्ध है। एडवर्टाइजर्स, यूजर्स की क्लिक हिस्ट्री से उनके पर्सनल इंटरेस्ट के बारे में पता लगा लेते हैं।
10. टीवी देखते समय
गेट्स की भविष्यवाणी- टेलीविजन ब्रॉडकास्टर्स किसी शो या लाइव प्रोग्राम को दिखाते समय उससे रिलेटेड वेबसाइट की लिंक्स भी देंगे।
आज- लगभग सभी स्पोर्ट्स टीवी चैनल्स पर लाइव मैच के दौरान शो से जुड़ी कई वेबसाइट्स के नाम और लिंक दिए जाते हैं।
11. ऑनलाइन डिस्कशन्स बोर्ड
गेट्स की भविष्यवाणी- शहरों और देशों में ऐसे ऑनलाइन सेंटर होंगे जहां लोग जनता से जुड़ी बातों जैसे कि पॉलिटिक्स, सुरक्षा और सिटी प्लानिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
आज- लगभग सभी न्यूज वेबसाइट्स पर कमेंट सेक्शन होता है जहां आम लोग किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और डिस्कशन के माध्यम से अपनी समस्याओं का हल निकालते हैं या सरकार के सामने अपनी बात रखते हैं।
12. इंटरेस्ट पर आधारित ऑनालइन साइट्स
गेट्स की भविष्यवाणी- ऑनलाइन कम्युनिटी आपका लोकेशन नहीं बल्कि आपका इंटरेस्ट देखेगी।
आज- आज कई ऐसे न्यूज साइट्स और ऑनलाइन कम्युनिटी सेंटर्स हैं जो किसी एक टॉपिक पर आधारित होती हैं। कुछ न्यूज साइट्स ऐसी भी हैं जो किसी एक ही मुद्दे को चुनती हैं और उस पर ही न्यूज कवरेज देती हैं।
13. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
गेट्स की भविष्यवाणी- प्रोजेक्ट मैनेजर्स अपनी टीम बनाने के लिए ऑनलाइन साइट्स पर अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताकर इच्छुक लोगों से जुड़ सकेंगे।
आज- इंटरनेट पर ऐसे प्रोजेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर्स की बहार है। इन सॉफ्टवेयर्स की मदद से प्रोजेक्ट मैनेजर्स ऑनलाइन अपनी टीम बना सकते हैं।
14. ऑनलाइन रिक्रूटिंग
गेट्स की भविष्यवाणी- नौकरी की तलाश कर रहे लोग ऑनलाइन नौकरी ढूंढ सकेंगे।
आज- लिंक्डइन जैसे वेबसाइट्स पर लोग अपना बायोडाटा अपलोड कर अपने इंटरेस्ट और क्वालिफिकेशन के मुताबिक नौकरी ढूंढ सकते हैं।
15. बिजनेस कम्युनिटी सेंटर
गेट्स की भविष्यवाणी- कंपनियां किसी काम को कराने के लिए ऑनालइन बोली लगा सकती हैं या वर्कर्स को आउटसोर्स कर सकती हैं। जैसे कि कोई कंपनी मूवी बनाना चाहती है पर उसे मूवी के लिए सेटअप नहीं करना तो वह कंपनी किसी मूवी प्रोडक्शन हाउस को आउटसोर्स करके उससे अपना काम करवा सकती है।
आज- आज कई बड़ी कंपनियों ने ऐसे सॉफ्टवेयर्स डेवलप करवाए हैं जिनके द्वारा यूजर्स उनसे डायरेक्ट डिस्कशन कर सकें और प्रोजेक्ट्स के बारे में बातचीत कर डील फाइनल कर सकें।
Other Similar Post
बिल गेट्स के अनमोल विचार और कथन
स्टीव जॉब्स की तीन कहानियां जो बदल देंगी आपकी ज़िन्दगी
Karoly Takacs – जिसने अपनी इच्छाशक्ति से बनाया था इतिहास
बिल गेट्स के वो 12 सिद्धांत, जिनके कारण वो हुए सफल
स्वामी विवेकानन्द के जीवन के 5 प्रेरक प्रसंग
Join the Discussion!