Diwali Wishes in Hindi | दिवाली शुभकामना संदेश | Deepavali Wishes in Hindi
*****
|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
शुभ दीवाली
*****
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं
Diwali Status In Hindi | Happy Deepavali Status In Hindi
*****
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
शुभ दीवाली
*****
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली
Diwali Jokes In Hindi | Happy Diwali Jokes | दिवाली जोक्स
*****
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली
*****
दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई
*****
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे
शुभ दीपावली
*****
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं
Diwali Message In Hindi | Happy Diwali SMS In Hindi
*****
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali Status In English | Happy Deepvali Status In English
*****
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं
*****
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार
शुभ दीपवाली
*****
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली
दिवाली से सम्बंधित अन्य लेख-
- दीपावली की रात इन 8 स्थानों पर जलाने चाहिए दीपक, मिलती है लक्ष्मी कृपा
- शास्त्रों के अनुसार दीपावली के 5 दिनों में न करें ये 7 काम
- दीपावली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 51 उपाय
- दिवाली पूजन करते वक़्त ध्यान रखे ये जरुरी बातें
- दीपावली के पूजन में अवश्य शामिल करें ये 12 चीजें
Rakesh says
Keep posting such article
Rakesh Gupta says
Bahut hi Sundar Happy Diwali
Anjali | 1HindiShare says
Very Nice diwali Messages. Happy Diwali