Chocolate Day Wishes in Hindi | Happy Chocolate Day Massages | चॉकलेट डे शुभकामना संदेश
*****
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day
*****
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार
Happy Chocolate Day
*****
स्वीट से दिन में
अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से
Happy Chocolate Day
*****
प्यार का त्योहार है आया
संग अपने खुशियाँ लाया
आओ मिल कर मनाये इसे
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले करलो मुँह मीठा
Happy Chocolate Day
*****
रब करे आपका प्यार ऐसा ही बना रहे मेरे लिए
जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है
जो अलग अलग चॉकलेट्स में होता हैं
Happy Chocolate Day
*****
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Wishes in Hindi | Happy Chocolate Day Massages | चॉकलेट डे शुभकामना संदेश
*****
लाइफ होगी Kitkat और Dairymilk जैसी
अगर मिल जाए मुझे गर्लफ्रेंड तेरे जैसी
Happy Chocolate Day
*****
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमे देखती है
Happy Chocolate Day
*****
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
Happy Chocolate Day
*****
आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
Happy Chocolate Day
*****
जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो
पर किस्स वाले डे अप्पन को भी निराश ना करना
Happy Chocolate Day
*****
मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर है
ढूँढा तो पाया आपकी है ये मिठास
जो आज के दिन एक चॉकलेट की तरह
मीठी और छायी हर ओर है
चॉकलेट का मीठा दिन मुबारक
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Wishes in Hindi | Happy Chocolate Day Massages | चॉकलेट डे शुभकामना संदेश
*****
यह भी पढ़े – Chocolate Day Shayari | चॉकलेट डे शायरी
Join the Discussion!