Promise Day Shayari | Happy Promise Day Shayari In Hindi | प्रॉमिस डे शायरी
*****
ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day
Promise Day Hd Images Wallpaper Photos Pics
******
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day
*****
आज प्रॉमिस डे है मुझसे करलो वादा
कभी मेरा दिल ना दुखाओगे
कभी मुझे छोड़ के ना जाओगे
ख़ुशी और ग़म में मोहब्बत निभाओगे
और सिर्फ मुझे ही चाहोगे
ये वादा करो सनम
Happy Promise Day
*****
कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा
Happy Promise Day
*****
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्याद है तुमसे
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें
ज़िंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
Happy Promise Day
*****
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको
Happy Promise Day
Promise Day Shayari | Happy Promise Day Shayari In Hindi | प्रॉमिस डे शायरी
*****
वादा करते है दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
ज़रूरत पढ़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
Happy Promise Day
*****
आने का वादा तो कर लेते हो
पर निभाना भूल जाते हो
लगा कर आग दिल में आप
बुझाना भूल जाते हो
Happy Promise Day
*****
साथ निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
वादा निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशिया
और ये सच करके दिखाएंगे ….. है प्रॉमिस
Happy Promise Day
*****
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा
Happy Promise Day
*****
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम
Happy Promise Day
*****
हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना
Happy Promise Day
Promise Day Shayari | Happy Promise Day Shayari In Hindi | प्रॉमिस डे शायरी
*****
यह भी पढ़े – Promise Day Wishes in Hindi | प्रॉमिस डे शुभकामना संदेश
Join the Discussion!