Propose Day Shayari 2020 , Happy Propose Day Shayari 2020 , प्रपोज़ डे शायरी 2020 , 8th February ko har saal Propose Day banaya jata hai . Ham aap sabhi ke liye laye hai latest Propose Day Shayari with images & pics . Jinhein aap apni girlfriend, boyfriend, husband aur wife ko whatsapp, facebook or instagram par share kar sakte hain .
*****
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose Day 2020
Propose Day Hd Images Wallpaper Photos Pics
Propose Day Shayari Images
*****
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
हैप्पी प्रपोज डे 2020
*****
Propose Day Shayari For Girlfriend
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते
Happy Propose Day 2020
*****
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले
हैप्पी प्रपोज डे
*****
Propose Day Shayari For Boyfriend
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे
Happy Propose Day 2020
*****
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
हैप्पी प्रपोज डे
Propose Day Status In Hindi | प्रपोज़ डे स्टेटस
*****
तेरी अदाओं से प्यार है
तेरी निगाहों से प्यार है
तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी
इतना तेरे एहसास से प्यार हैं
Happy Propose Day 2020
*****
Propose Day Shayari For Husband
तुझसे ऐतबार करना है
दिलो जान से प्यार करना है
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है
हैप्पी प्रपोज डे
*****
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2020
*****
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
हैप्पी प्रपोज डे
*****
Propose Day Shayari For Wife
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ
Happy Propose Day 2020
*****
मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा
साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ
यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा
हैप्पी प्रपोज डे
Propose Day Shayari Photos
*****
यह भी पढ़े – Happy Propose Day Wishes in Hindi | प्रपोज़ डे शुभकामना संदेश
Join the Discussion!