Mothers Day Messages In Hindi | Mothers Day Wishes In Hindi | Mothers Day SMS In Hindi | मदर्स डे शुभकामना सन्देश
*****
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर
जन्म लेने के लिए केवल “माँ”
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दवा असर ना करें तो
नजर उतारती है
माँ है जनाब
वो कहाँ हार मानती है
हैप्पी मदर्स डे
*****
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
घर की इस बार
मुकम्मल तलाशी लूंगा
पता नहीं ग़म छुपाकर
मां कहां रखती थी
हैप्पी मदर्स डे
*****
सबने बताया कि, आज मां का दिन है
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है,
जो मां के बिन है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
Mothers Day Messages In Hindi | Mothers Day Wishes In Hindi | Mothers Day SMS In Hindi
*****
जब मैने कुदरत के बारे मे सोचा,
तो सिर्फ़ एक शख्स मे उनका रुप नज़र आया
वो हे “माँ”
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
आइसक्रीम, ग़ुब्बारे, लट्टू लत्ती, कंचे, बैट बाल, मिठाई की दुकान, पापा की जेब से पैसे झटकना, मोबाईल ख़रीदने से लेकर रीचार्ज तक एक ही ATM – माँ । हैप्पी मदर्स डे
*****
वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है। हैप्पी मदर्स डे
*****
मेरी लाइफ में आपके इस अपार योगदान के लिए शुक्रिया माँ। हैप्पी मदर्स डे
*****
ना जहाँ की तिज़ारत काम आयी
ना किसी की नज़ाक़त काम आयी
जिंदगी के हर मोड़, हर कदम पर
मुझे “माँ” की इबादत काम आयी
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
जलता रहता हूँ हर पल इस आलीशान मकान वाले शहर में ।
इस से अच्छा तो गांव था आँचल मे छिपा लेती थी मां मुझे धूप देख दोपहर में ।
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
सभी माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं
भारत माँ
गौ माँ
जननी माँ
धरती माँ
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day Messages In Hindi | Mothers Day Wishes In Hindi | Mothers Day SMS In Hindi
*****
माँ एक ऐसा शब्द हैं, जिसे सिर्फ़ बोलने से ही अपने हृदय में प्यार और ख़ुशी की लहर आ जाती हैं और ऐसे पावन दिवस पर हर माँ को मेरा प्रणाम।
*****
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे…
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए…..
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mothers Day Messages In Hindi | Mothers Day Wishes In Hindi | Mothers Day SMS In Hindi
*****
- Mothers Day Shayari | मदर्स डे शायरी
- Mothers Day Status In Hindi | मदर्स डे स्टेटस
- Mothers Day Poems In Hindi | मदर्स डे पर कवितायें
Join the Discussion!