Mothers Day Status In Hindi, Slogans, Quotes, Hindi, Images, Pics, WhatsApp, Facebook, 2019
*****
वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status In Hindi
*****
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, “सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था। हैप्पी मदर्स डे।
*****
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था ! हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status For Whatsapp
*****
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है। हैप्पी मदर्स डे।
*****
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status In Hindi | Mothers Day Slogans In Hindi
*****
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ, कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान, तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!! हैप्पी मदर्स डे।
*****
किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे, प्यार करना जो अपनी माँ से सीखा है मैंने। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status For Slogans
*****
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ ! हैप्पी मदर्स डे।
*****
माँ के लिए क्या शेर लिखूं, माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है.! हैप्पी मदर्स डे।
*****
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!! हैप्पी मदर्स डे।
*****
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा। हैप्पी मदर्स डे।
*****
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं, माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…!! हैप्पी मदर्स डे।
*****
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया, के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!! हैप्पी मदर्स डे।
*****
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, ये ज़िन्दगी का सफर मुझे बड़ा मुश्किल लगता हैं! हैप्पी मदर्स डे।
*****
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता, अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!! हैप्पी मदर्स डे।
*****
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है, मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ, तुम्हे नहीं माँ, मेरी मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो। हैप्पी मदर्स डे।
*****
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने, जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी। हैप्पी मदर्स डे।
*****
कौन कहता है कि भगवान एक है ? मेरी माँ भी तो है। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Status In Hindi | Mothers Day Slogans In Hindi
*****
माँ है मोहब्बत का नाम , माँ को हज़ारों सलाम , कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …आए जो बच्चों का नाम। हैप्पी मदर्स डे।
*****
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं , जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।
*****
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों, दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Quotes In Hindi
*****
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता। हैप्पी मदर्स डे।
*****
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। हैप्पी मदर्स डे।
*****
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर, जन्म लेने के लिए केवल “माँ”। हैप्पी मदर्स डे।
Mothers Day Slogans In Hindi
*****
माँ को देख मुस्कुरा लिया करो, क्या पता किस्मत में हज़ लिखा ही ना हो। हैप्पी मदर्स डे।
*****
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे।
*****
मेरी लाइफ में आपके इस अपार योगदान के लिए शुक्रिया माँ। हैप्पी मदर्स डे।
*****
माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं ,पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं। हैप्पी मदर्स डे।
Latest Mothers Day Status In Hindi
*****
Great Sanju says
osm mother days status, very nice
माँ की ममता है अपार, उसके इस प्रेम में ही बसा है एक पूरा संसार।