Friendship Day Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari | Friendship Day Shayari In Images| Friendship Day Picture Shayari In Hindi | फ्रेंडशिप डे शायरी
*****
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
*****
दोस्ती करो तो धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari
*****
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
ज़िन्दगी वीरान होती है
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari
*****
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
*****
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
Friendship Day Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari
*****
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
आसमान हमसे नाराज हैं
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं ये सब क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त
जो मेरे साथ हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
ना रहे कोई गिला इस क़दर वफ़ा देंगे
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगे
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनायें
*****
सबकी जिंदगी में खुशिया देने वाले
मेरे दोस्त की जिंदगी में कोई गम ना हो
उसको मेरे से भी अच्छा दोस्त मिले तभी
जब दुनिया में हम ना हो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari
*****
यह भी पढ़े –
- सच्चे दोस्तों में होती है यह विशेषताएं | Qualities Of True Friends
- नाम के प्रथम अक्षर से (राशि अनुसार) जानिए किसके साथ कैसी रहेगी आपकी दोस्ती
- Friendship Day Status In Hindi | फ्रेंडशिप डे स्टेट्स
Join the Discussion!