Friendship Day Funny Messages In Hindi | Friendship Day Funny SMS In Hindi | Friendship Day Funny Whatsapp Messages In Hindi | 2019
*****
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
अर्ज किया है जनाब गौर करे
ना ज़रूरत है सितारों की
ना ज़रूरत है फालतू यारों की
बस एक दोस्त चाहिए तेरे जैसा
जो वाट लगा दे HAZARON की
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
ये मत सोचना की Friendship करके भूल जायेंगे तुम्हें
दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें
अगर दोस्त बनकर रास ना आये तो…
भूत बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें…?
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं
दुःख में उसपे रो सकते हैं
खुशी में गले लगा सकते हैं
और गुस्से में लात भी मार सकते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Funny Messages In Hindi | Friendship Day Funny SMS In Hindi
*****
मोहब्बत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्युल हो तुम
आफत का इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आखिर
क्योंकि दोस्ती का ओक्सीजन हो तुम
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि वो कमीने हमारे सारे राज़ जानते है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Friendship Day Funny Messages In Hindi | Friendship Day Funny SMS In Hindi
*****
मैंने मेरी Friend का चहेरा
थप्पड़ मार-मार कर लाल कर दिया…
क्योंकि उसने मुझे कहां कि,
“थप्पड़ से डर नहीं लगता सहेब, प्यार से लगता है…”?
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छुटे,
फिर रूठे तो दिल तुटे,
अगर फिर भी रूठे तो…
उतार चप्पल और मार साले को…
जबतक चंप्पल ना तूटे…?
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानों ये हमारी
नारी के चक्कर में, मत भूलों कभी यारी
लात मारेंगी ये नारी, याद आयेंगी यारी
ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
खुदा करें मोबाईल तेरा खो जायें
मिले मुझे और मेरा हो जाये
फिर में लड़कियों को Message करूँ तेरे नाम पर
मार तुझे पड़े और कलेजा ठंडा मेरा हो जाये…?
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Friendship Day Funny Messages In Hindi | Friendship Day Funny SMS In Hindi
*****
तलवार से Dosti, जानको खतरा
सरदार से Dosti, दिमाग को खतरा
दारू से Dosti, लिवर का खतरा और
हमसे दोस्ती, रात-बे-रात SMS-Messages का खतरा…?
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
*****
सच्चे दोस्तों की 3 निशानियाँ
बेवक्त मिसकॉल करेंगा
SMS मुस्कुरा कर पढ़ेगा
नीचे मत पढ़ना…?
.
.
.
.
जो काम मना करों वो बेवकूफ़ पहले करेंगा
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Friendship Day Funny Messages In Hindi | Friendship Day Funny SMS In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- सच्चे दोस्तों में होती है यह विशेषताएं | Qualities Of True Friends
- नाम के प्रथम अक्षर से (राशि अनुसार) जानिए किसके साथ कैसी रहेगी आपकी दोस्ती
- Friendship Day Status In Hindi | फ्रेंडशिप डे स्टेट्स
- Friendship Day Shayari | फ्रेंडशिप डे शायरी
- Friendship Day Messages In Hindi | Friendship Day SMS In Hindi
Ankit Nandgave says
VeRy niCe messeges supprb