Shaheed Shayari, शहीद शायरी, WhatsApp, Images
******
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
Shaheed Shayari In Hindi
******
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं
******
खुशनसीब हैं वो जो वतन पे मिट जाते हैं
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ तुम्हे सलाम ऐ वतन पर मिटने वालो
तुम्हारी हर सांस में बसता तिरंगे का नसीब है
******
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं
******
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिसने जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है
Shaheed Shayari For WhatsApp
******
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
******
सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ
******
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं
******
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
Shaheed Shayari For Facebook
******
सीने पर जो जख्म है
सब फूलों के गुच्छे हैं
हमें पागल ही रहने दो
हम पागल ही अच्छे हैं
******
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले
******
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
******
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
Shaheed Shayari With Images
******
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
******
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं
******
फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर
कि जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था
******
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ
Shaheed Shayari With Pictures
******
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा
******
मन को खुद ही मगन कर लो
कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो
******
वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है
सुना है आज मक़तल में हमारा इम्तिहाँ होगा
******
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
******
मुझे तन चाहिए , ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये
Best Shaheed Shayari
******
जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली…
जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…
क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी…
जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी…
ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी…
******
यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए वीर, तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी
******
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को
******
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ
New Shaheed Shayari
******
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम
तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे
******
वतन के लिए जो फ़ना हो गए हैं
तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी
किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का
कोई बात समझी, न बूझी, न जानी
******
हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
******
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें
Top 10 Desh Bhakti Geet | Top 10 देशभक्ति गीत
Shaheed Shayari
******
खून से खेलेंगे होली
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
******
ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों मे भी लिपट कर
सोने मे सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
******
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
******
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मा
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
Shaheed Shayari
******
वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल
गुजरते रहना है हमको, सदा ऐसे मुकामो से
Watan ki sar bulandi mein hamara naam ho shamil
Gujarte rahna hai hamko sada aese mukamo se
******
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है
Aao jhuk kar salam kare unko jinke hisse me ye mukam aata hai
Khushnaseeb hai wo khoon jo desh ke kaam aata hai
******
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है
Mita diya hai wajood unka jo bhi inse bhida hai
Desh ki raksha ka sankalp liye jo jawan sarhad par khada hai
Shaheed Shayari
******
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
Chooma tha veeron ne fansi ka fanda
Yun hi nahi mili thi aazadi khairat mein
******
सो गये जो ओढ़ तिरंगा भारत माँ की गोद मे
होंगे ऐसे वीर पैदा फिर से माँ की कोख में
So gaye jo odh tiranga Bharat Maa ki god mein
Hinge aese veer paida phir se Maa ki kokh mein
******
फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोचकर
के जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था
Phir uad gayi neend meri ye sochkar
Ki jo shaheedon ka baha wo khoon meri neend ke liye tha
*****
आजाद, भगत सिंह जैसे इस देश में जन्में वीर यहाँ
कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहाँ
Aazad, Bhagat singh jaise is desh mein janme veer yahan
Kurbani ki inki gathayen gata hai ye sara jahan
Shaheed Shayari
Desh Bhakti Shayari | देशभक्ति शायरी | Patriotic Shayari
******
Join the Discussion!