4 Line Dosti Shayari | Hindi | Images | New | Best | WhatsApp | 4 लाइन दोस्ती शायरी
*****
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है
2 Line Dosti Shayari | 2 लाइन दोस्ती शायरी
4 Line Dosti Shayari
*****
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का
हमने खुद को खुश नसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया
*****
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती
*****
दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं
*****
कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको
Maa Shayari | माँ पर शायरी | प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का संकलन
4 Line Dosti Shayari With Images
*****
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी
*****
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता इस जमाने में
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है
*****
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे
*****
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे
4 Line Dosti Shayari With Pictures
*****
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया
*****
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है
*****
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त
*****
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं
4 Line Dosti Shayari For WhatsApp
*****
तू दूर भी है मुझसे और पास भी है
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में
पर तू प्यारा भी है और खास भी है
*****
ज़िंदगी के सागर का एक ही किनारा है
ये किनारा सब किनारों से प्यारा है
तू मुझसे कभी मत रूठना ऐ मेरे दोस्त
मुझे इस दुनिया में बस तेरा ही सहारा है
*****
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती
सफ़र है मेरी जिंदगी तो मंजिल है तेरी दोस्ती
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती
*****
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी
Latest 4 Line Dosti Shayari
*****
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो
*****
मांगी थी दुआ हमने रब से
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया हमें आपसे
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे
*****
प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता
*****
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है
Bewafai Shayari | बेवफाई शायरी
4 Line Dosti Shayari For Facebook
*****
आकाश में चमकते सितारे हो आप
चाँद के खूबसूरत नज़ारे हो आप
इस जिंदगी को जीने के सहारे हो आप
मेरे प्यार से भी प्यारे हो आप
*****
बातें ऐसी करो कि जज्बात कम न हों
ख़यालात ऐसे रखो के कभी ग़म न हो
दिल में अपनी इतनी जगह देना हमें दोस्त
कि खाली खाली सा लगे जब हम न हों
*****
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाय
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
*****
उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना
अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेन
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए
एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना
*****
केवल पानी से तस्वीर कहाँ बनती है
रूठे ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है
किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से
क्यूँकि यह जिंदगी फिर कहाँ मिलती है
4 Line Dosti Shayari In Hindi
Bachpan Shayari | Childhood Shayari | बचपन शायरी
प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का विशाल संग्रह
*****
New, Best, Latest, Famous, Four Line, Hindi, Urdu, Dosti, Shayari, Sher, Ashaar, Collection, Shyari, नई, नवीनतम, लेटेस्ट, प्रसिद्ध, हिंदी, उर्दू, शायरी, शेर, अशआर, संग्रह,
Join the Discussion!