Mothers Day Speech In Hindi For School Students | मातृ दिवस पर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए भाषण
सम्मानित प्रिंसिपल, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्रिय मित्रों!
आज हम सभी यहां मातृ दिवस को मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। मातृ दिवस के दिन स्कूल की हेड गर्ल होने के नाते मैं खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूँ कि मुझे हमारी माताओं के लिए कुछ शब्द कहने का अवसर मिला है। यद्यपि हमारे जीवन का हर दिन हमारे माता-पिता को समर्पित होगा लेकिन जैसा कि इस दिन को “मातृ दिवस” का नाम दिया गया है इसलिए यह हमारी माताओं के लिए तथा हमारे लिए और भी बहुत खास हो गया है। हजारों सालों से माताओं का दिवस मनाया जा रहा है। भारत में हम देवी की पूजा की परंपरा का पालन करते हैं और यह मातृ दिवस के समान ही है। इस दिन हम अपनी माताओं के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रेम दिखाते हैं। एक माँ किसी चीज की उम्मीद किए बिना अपना पूरा जीवन अपने बच्चों को समर्पित करती है। वह केवल इतना चाहती चाहती है कि उसके बच्चे उसे प्यार करें। उसके लिए अपने बच्चों से आलिंगन से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़े – Mothers Day Essay In Hindi | मातृ दिवस पर निबंध
कई पारिवारिक और निस्वार्थ रिश्तों के अलावा हमारा सबसे मजबूत रिश्ता हमारी माँ के साथ होता है जिसे हम अपनी मां के साथ साझा करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हालात कितने मुश्किल है एक माँ हमेशा अपने बच्चों के लिए उसके आखिरी सांस तक साथ खड़ी रहती है। कुछ बच्चे अपनी मां की मौजूदगी के मूल्य को नहीं समझते हैं लेकिन जब उन्हें पता चला चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है। वे अपनी मां को बुढ़ापे में वृद्धाश्रम भेज देते हैं जो बहुत शर्मनाक कृत्य है। बहुत से लोग माँ की तुलना भगवान के साथ करते हैं लेकिन वह वास्तव में देवी है जिसे हम अपनी आँखों से देख सकते हैं। मां एक देवी है जो हमें अनंत बलिदानों के माध्यम से अपनी ज़िंदगी दे देती है। हमारी माताओं की पूरे ब्रह्मांड में किसी के साथ तुलना नहीं की जा सकती है। हमारे जीवन में माँ सबसे विश्वसनीय व्यक्ति है। वह एक ऐसा इंसान है जो हर स्थिति में हमारे ऊपर आँख बंद करके विश्वास कर सकती है। माता के बिना दुनिया की कल्पना करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह इस पूरे विश्व की निर्माता है।
वह अपने बच्चे के समर्थन के लिए हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है। यह हमारा कर्तव्य है कि जरूरत पड़ने पर अपनी माँ का समर्थन करे। हर व्यक्ति की सफलता के पीछे उसकी देखभाल करने वाली मां का हाथ है। बिना मां के जीवन असंभव सा लगता है। माँ वह व्यक्ति है जो अपने बच्चों को अपने पैरों पर चलना सिखाती है। आज हम सभी के पास हमारी माताओं को हमारी तरक्की और हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद करने का सुनहरा मौका है क्योंकि उनके बिना हम इस दिन यहां नहीं खड़े हो सकते थे। एक मां बलिदान और समर्पण की एक तस्वीर है। आइए हम इस दिन को हमारी माताओं के लिए सबसे यादगार और अनमोल दिन बनाए।
इसी के साथ मैं अपनी माँ को अब तक मेरा समर्थन करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहूँगा।
आपका दिन शुभ हो।
अन्य सम्बंधित लेख
- Mothers Day Shayari | मदर्स डे शायरी
- Mothers Day Quotes In Hindi | मदर्स डे कोट्स
- मुनव्वर राना द्वारा ‘माँ’ पर कही गई शायरियों का संकलन
- Mothers Day Status In Hindi | मदर्स डे स्टेटस
- Mothers Day Messages In Hindi | मदर्स डे शुभकामना सन्देश
- मदर्स डे पर कविताएं | Mothers Day Poems In Hindi
Join the Discussion!