Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi – भगवन गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का पर्व पुरे भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। 2019 में गणेश चतुर्थी का पर्व 2 सितंबर को मनाया जायेगा। इसी शुभ अवसर पर यहां हम Ganesh Chaturthi Wishes साझा कर रहे हैं, जिससे आप अपने प्रियजनों को WhatsApp, Facebook और SMS से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi
*****
सुख मिले समृद्धि मिले
मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आयी बधाई के साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें लाया है
*****
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
सुख करता जय मोरया
दुःख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बुद्धि विधाता जय मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi
*****
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छः, सात, आठ
गणपति है सबके साथ
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपने के पास रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi
*****
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला-भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi
*****
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
गणेश जी से बस यही दुआ है
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आख़िर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
और रिश्तों से बनता है कोई खास
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास
Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi
*****
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं
आप ख़ुशी के लिए नहीं
ख़ुशी आप के लिए तरसे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes 2019 In Hindi
*****
- Ganesh Chaturthi 2019 – शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजन विधि
- गणेश चतुर्थी के उपाय | Ganesh Chaturthi Ke Upay
- गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश | Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
- Ganesh Chaturthi Shayari | गणेश चतुर्थी शायरी
- Ganesh Chaturthi Messages In Hindi | Ganesh Chaturthi SMS In Hindi
- Ganesh Chaturthi Status In Hindi | Ganpati Status In Hindi
Join the Discussion!