Karwa Chauth Poems In Hindi | करवा चौथ पर कविताएं
*****
करवा चौथ का चाँद
सुबह सवेरे मुंह अँधेरे,
उठ पूजा कर, कुछ कौर,
सखिसंग मुंह में धकेले।
दिनभर बिन खानपान,
कछुए सी घडी की चाल,
पेट आंते मचाये भूचाल।
साँझ बनसंवर पूजा कर,
रीतिरिवाज निपटा कर,
मौजमस्ती भी करी जीभर।
अब पिया का राह ताकें,
सभी को खिला पिलाकर,
टकटकी लगी आसमान पर।
ऐ चाँद कहाँ छुपे हो,
आजाओ झलक दिखाओ,
पूजा करवा व्रत तोडवाओ।
एक चाँद पलकों में,
एक इतराए अर्श पर,
लुका छिप्पी करे बादलों में।
अपने चाँद की उम्र के लिए पूजन,
दूजे की झलक को उत्सुक यह मन,
ऐ चाँद चांदनी को चंद लम्हे करो अर्पण।
कहाँ छिपे हो निर्मोही,
हलक जिव्हा सूखे मोरी,
तपस्या सार्थक कीजो जल्दी।
आज है करवा चौथ,
पूरा दिन किया उपवास,
ऐ चाँद दौडे आओ हमारे पास।
बीना गुप्ता
Karwa Chauth Love Shayari For Husband | करवा चौथ पर पति के लिए प्यार भरी शायरी
*****
Karwa Chauth Par Kavita
करवा चौथ का त्योहार
करवा चौथ का त्योहार
लाए ख़ुशियाँ हजार
हर सुहागिं के दिल का
ये अरमान है
प्यारे पिया में बसी
उसकी जान है
पिया के लिए ही
व्रत करती है वह
उसके नाम से ही
अपनी माँग भारती है वह
पिया की दीर्घायु के लिए
करती है दुआ
भूखी – प्यासी रहती है
बस चाहती है पिया
पिया ही तो उसकी ख़ुशियों
का संसार है
आज प्यारा पिया
का ही दीदार है
चाँद फीका लगे
पिया चाँद के आगे
और चाँद से ही पिया की
लंबी आयु मांगे
बस भावुकता से यह
ओत – प्रोत है
प्यारा प्यार का त्योहार
यह करवा चौथ है
Karwa Chauth Love Shayari For Wife | करवा चौथ पर पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी
*****
Karwa Chauth Poems In Hindi
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना
चांद
कितना मीठा और सलोना लगता है
महकता और मोहता है
जब स्लेटी बादलों के रेशमी परदों
को सरका कर
मुस्कुराता है
अखंड सुहागिनों के लिए….
करवा चौथ का सुरीला चांद
बस इतना रखें याद
आज उसे देर तक थिरकना है
सच्ची सुहागिनों के लिए
थोड़ा जल्दी दमकना है..
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना
भूखी-प्यासी मैं दिनभर की बेकरार
छलनी से करूंगी साजन का दीदार
शर्म लाल होंगे तब मेरे रुखसार
पिया मिलन में देर न लगा जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
मेहंदी रचे हाथ, सजे कंगन के साथ
पूजा का थाल, और ले करवा हाथ
मांगूंगी तुमसे रहे सजना सदैव साथ
लंबी उम्र का वर, पिया को दे जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
मेरा साज-श्रृंगार सब साजन से है
बिखरा जीवन में प्यार साजन से है
घर और परिवार सब साजन से है
सातों जन्म के साथ का वर दे जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
माना भूख से मैं न अकुलाऊंगी तब
पर पिया की बेचैनी मैं सह पाऊंगी कब
मेरे प्रिय पिलाए मुझे अधर सुधा जब
बादलों में तुम छुप जाना, पर पहले..
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
करवा चौथ व्रत कथा, व्रत विधि व महत्व
*****
चाँद का रूप
आज सजना के रूप में ,
मुझे याद आया !
सुबह से लेकर
अब तक शाम हो गयी ,
पर साजन कहीं भी मुझे नज़र न आया !
बड़े दिनों बाद
आज के दिन ,
छत पर साजन चाँद के रूप में नज़र आया !
सज के मैं
सुबह से तुम्हारे लिए सजना मैं ,
तुम्हारे ही लिए
मैं खुशी से उपवास रख रही !
तुम रहना संग मेरे साथ ,
ओ मेरे साथिया
ऐसी मैं आज भी कामना कर रही
*****
- Karwa Chauth Shayari
- Happy Karwa Chauth Hd Images Photos Pictures Wallpaper Greetings
- Karwa Chauth Funny Images, Pictures, Wallpaper, Photos
- Karwa Chauth Status | करवा चौथ स्टेटस
- Happy Karwa Chauth Gif Images Photos Wallpaper Greetings Free Download
Join the Discussion!