Top 100 Best Hindi status
Sure there is a different charm in our mother tongue that we just can’t find anywhere else. But as people are constantly forgetting this beautiful language of ours there are still some people who find it fascinating. And for those people, we have come up with the best Hindi status so that they can share them and enjoy! you can also visit here for love failure status.
*****
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
*****
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो …. साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है..😁😏
*****
राहेंबदले 🚧 या बदलेवक्त, 🕐 हम 👦 तो अपनीमँजिल पायेंगे,😌जो समझते 😒है खुद को बादशाह, 👑 एकदिन☝उसे अपनेदरबार 👫 में जरूरनचायेगे।।। 😈
*****
राहेंबदले 🚧 या बदलेवक्त, 🕐 हम 👦 तो अपनीमँजिल पायेंगे,😌जो समझते 😒है खुद को बादशाह, 👑 एकदिन☝उसे अपनेदरबार 👫 में जरूरनचायेगे।।। 😈
*****
😆#दिल #बडा #हो #तो #दोस्त #बनते #है #और👨
👀👊#जीगर #बड़ा #हो #तो #दुष्मन #बनते #है🙏🙏
👉#और #हम 💕#दोनों✌ #में #माहिर है.. 😎
*****
कुछ तो चाहत रही होगी
इन बारिश की बूँदों की भी,
वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुँचने के बाद !
*****
Ek Pal ke liye Socho agar Dost na hote,
toh Hum kya….kya na kr Paate…!!
*****
*परेशान करते थे मेरे सवाल तुमको..*
*तो बताओ*
*पसंद आयी खामोशी मेरी……….!!*
*****
मेरी आँखों की इतनी औकात नहीं की किसी लड़की को घूर सके,
हमेशा याद रहता है की भगवन ने एक बहन मुझे भी घर मैं दी है.
*****
Attitude तो है पर बिना किसी बात के Show नहीं ☝ करते, और जरूरत पड़ने पर 😊 मौका नहीं ☝ छोड़ते
*****
*ढक कर चलता हूँ.. जख्मों को अपने आज कल..*
*नमकीन बातें झलकती है.. लोगों के लहजों में..*
*****
*हम “चाहे” जितने भी अच्छे काम कर ले,*
*””लेकिन “”*..
*याद “तभी” आएंगे,*
*जब दोबारा “जरूरत” होगी..!!!*
*****
वो मोहब्बत हमसे..
कुछ इस तरह से करते है
बात नहीं करते हमसे …
मगर मेरी शायरी का इंतजार करते है..
*****
जब तक शरीफ रहे तो इलजाम मिलते रहे
अब शराफत छोड दी तो सलाम मिलते है..
*****
*मुझे तेरा साथ*
*जिंदगी भर नहीं चाहिये,*
*बल्कि जब तक तु साथ है*
*तब तक जिंदगी चाहिये..!!*
*****
शौंक से नहीं किया कौइ गुनाह,,
लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!
*****
#हमारा 😎 #Time ⌚कुछ #इस_तरह 💪 आएगा, 👣#जो ☝#नफरत 😣 करता ❤ है #वो_भी 😏 हमें #चाहेगा ।👩😘
*****
कुंडली में #Shani🔱, मन में #Money💰 और हम से
#Dushmani😞 तीनों हानीकारक है..
*****
Best Hindi status for Instagram.
Instagram has become a battlefield nowadays where everyone wants it to keep unique and original. One such way is posting Instagram status in Hindi and flaunt their love for the language. And it’s the right place where you can get the best Hindi status for Instagram.
*****
“दूर जा रहे हो तो शौक से जाना, बस इतना याद रखना पीछे मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीं है”
*****
“कागज के नोटों से किस-किस को खरीदोगे, आज भी किस्मत आजमाने के लिए सिक्का उछाला जाता है।”
*****
“किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है, किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।”
*****
“ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।”
*****
“हम किसी को इतना बर्बाद करते हैं जितना उसकी औकात हो”
*****
“बस इतना ही चाहिये तुजसे ऐ जिंदगी…कि जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें, औकात नहीं।”
*****
“आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं, अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।”
*****
“खुशियां तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।”
*****
“घर के अंदर जी भर रो लो, पर दरवाजा हमेशा हंस कर खोलो क्योकि अगर लोगों को पता चल गया कि आप अंदर से टूट चुके हो तो वो आपको लूट ही लेंगे।”
*****
“न कोई सजा न कोई माफ़ी, और हमसे जलने बालो के लिए, हमारी सेल्फी ही है काफी।”
*****
“तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है! खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।”
*****
“नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..!”
*****
“रिश्ते मोती की तरह होते हैं, अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।”
*****
“जिंदगी में बड़े कष्ट है फिर भी हम मस्त है।”
*****
“बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं”
*****
“लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए, इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।”
*****
“जली को आग और बुझी को राख कहते हैं और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं”
*****
“मेरा जो रुतबा कल था,
वो आज भी है और कल भी रहेगा,
कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं दोस्तों..!”
*****
“इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?”
*****
“डरते तो हम किसी के बाप से नहीं बस बीच में Respect नाम की चीज आ जाती है”
*****
“हम उनसे तो लड़ लेंगे, जो खुले आम दुश्मनी करते हैं, लेकिन उनका क्या करे, जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…!
*****
“भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है वरना आज भी दुश्मन मुझे बाप के नाम से जानते हैं”
*****
“कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।”
*****
“दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना हमारी फितरत में है”
*****
“दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।”
*****
“बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर, आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।”
*****
Conclusion:
These are some of the best hindi status by the team of questionsgems. I hope you guys love those status. You can also share these status with your friends and family.
*****
Join the Discussion!