कोरोना से बचाव की ABCD / एंटी-कोविड पाठशाला में A से Z तक समझें संक्रमण से बचाव के 26 तरीके, A यानी अवॉइड गैदरिंग और B यानी बी-सेफ
कोविड-19 के मामलों मे कमी लाने के लिए सरकार रोजाना एडवाइजरी जारी कर रही है। कोरोना का अपडेट देने वाले सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @COVIDNewsByMIB ने एंटी-कोविड पाठशाला का A टू Z शेयर किया। इसमें A से लेकर Z कोरोना से बचाव के मायने समझाए गए हैं। जैसे A का मतलब अवॉयड गैदरिंग यानी एक जगह एकत्रित न हों। B का मतलब बी-सेफ यानी सुरक्षित रहें और C का मतलब कॉन्कर कोविड यानी कोविड पर जीत। जानिए एंटी-कोविड पाठशाला की A टू Z के मायने। जानिए कोरोना से बचाव की ABCD .
कोरोना का लिंगभेद, कोरोना का संक्रमण क्यों पुरुषों को है अधिक महिलाओं की अपेक्षा

कोरोना से बचाव की ABCD
26 तरीके कोरोना से बचाव के
कोरोना की ABCD
अल्फाबेट बचाव का तरीका
A अवॉइड गैदरिंग – भीड़ से बचें
B बी-सेफ – सुरक्षित रहे
C कॉन्कर कोविड – कोविड पर जीत
D डिस्टेंस ऑफ 6 फीट – लोगों से 6 फीट का दायरा मेंटेन करें
E एक्सरसाइज डेली – रोज कसरत करें
F फेक न्यूज अलर्ट – अफवाहों से सावधान रहें
G ग्रीट विद नमस्ते – नमस्कार करके अभिवादन करें
H हैंड वॉश रेग्युलरली – बार-बार हाथ धोते रहें
I इन्क्रीज इम्युनिटी – रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाएं
J जॉइन एक्टिविटीज एट होम – घर की गतिविधियों में शामिल हों
K कीप बिजी – व्यस्त रहें
L लर्न न्यू थिंग्स – नई चीजें सीखें
M मास्क्स आर इम्पोर्टेंट – मास्क बेहद जरूरी है
N नॉट टू गोइंग आउट – बाहर न जाएं
O ऑनलाइन कॉन्टेक्ट – ऑनलाइन ही मेल-मिलाप करें
P प्रैक्टिस योर पैशन – अपनी मनपसंद एक्टिविटीज का अभ्यास करें
Q क्वारेंटाइन – एकांतवास में रहें
R रिलैक्स – शांत रहें
S सैनिटाइजिंग इवरीथिंग – हर चीज को सैनेटाइज करें
T टेक केयर ऑफ एल्डर – बुजुर्गों की देखभाल करें
U यूटिलाइजिंग टाइम – समय का सद्उपयोग करें
V वॉलंटियर एट होम – घर पर स्वयंसेवक की तरह काम करें
W वियर ए मास्क – मास्क पहनें
X एक्स्ट्रा प्रिकॉशंस – अधिक सावधानी बरतें
Y योगा इज गुड – योग करना अच्छा है
Z जीरो फेस टचिंग – चेहरे को बिल्कुल न छुएं
अन्य संबंधित लेख –
- ये 12 संकेत बताते है की हो सकती है आपको डायबिटीज़
- बवासीर (पाइल्स) – कारण और उपाय | Piles Ke Karan aur Upay
- प्याज के यह घरेलु नुस्खे दूर करेंगे पुरुषों की शारीरिक कमजोरी
- बाबा रामदेव के 10 प्रसिद्ध घरेलु नुस्खे
- एसिडिटी के कारण, लक्षण, उपचार और उपाय
- कोरोना का लिंगभेद, कोरोना का संक्रमण क्यों पुरुषों को है अधिक महिलाओं की अपेक्षा
Join the Discussion!