Navratri Poem In Hindi
*तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ सिंह की सवार बनकर*
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ सिंह की सवार बनकर
रंगों की फुहार बनकर पुष्पों की बहार बनकर
सुहागन का श्रंगार बनकर तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
Happy Navratri Images Photos Wallpaper Pictures Greetings
खुशियाँ अपार बनकर रिश्तों में प्यार बनकर
बच्चों का दुलार बनकर समाज में संस्कार बनकर
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
रसोई में प्रसाद बनकर व्यापार में लाभ बनकर
घर में आशीर्वाद बनकर मुँह मांगी मुराद बनकर
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
संसार में उजाला बनकर अमृत रस का प्याला बनकर
पारिजात की माला बनकर भूखों का निवाला बनकर
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
Navratri Funny Images Photos Wallpaper Pictures Greetings Free Download
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी बनकर चंद्रघंटा, कूष्माण्डा बनकर
स्कंदमाता, कात्यायनी बनकर कालरात्रि, महागौरी बनकर
माता सिद्धिदात्री बनकर तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
तुम्हारे आने से नव-निधियां स्वयं ही चली आएंगी तुम्हारी दास बनकर
तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ
Navratri Poem In Hindi Other Articles On Navratri –
- नवरात्रि में किस दिन करें कौन सी देवी का पूजन
- क्यों मनाते है नवरात्रि
- नवरात्रि के उपाय | Navratri Ke Upay
- नवरात्रि के टोटके | Navratri Ke Totake
- नवरात्रि के नौ दिनों में कन्या को दान करें ये चीजें, प्रसन्न होंगी मां दुर्गा
- घट स्थापना विधि व ध्यान रखने योग्य जरुरी बातें
Join the Discussion!