Ghar Main Sukh-Shanti Ke Liye Mantra | घर में सुख – शांति के लिए मंत्र- दोस्तों आज कल हर कोई ये चाहता है कि उसकी ज़िन्दगी बेहतरीन तरीके से और एक दम सही राह पर चलती रहे उसके परिवार में भी सभी स्वस्थ और खुशहाल रहकर अपना जीवन यापन करें, आपस में किसी प्रकार कि कोई दिक्कत परेशानी ना आए और अगर आए भी तो सभी मिलकर उसका हल निकाल कर उसे दूर कर दें, और उसी तरह आप सभी जानते ही होंगे कि जिस घर – परिवार में वहां के सदस्य आपस में प्यार मोहब्बत बनाकर और एक दूसरे के साथ उसकी हर दिक्कत परेशानी में खड़े रहते हैं उस घर का वातावरण तो वैस भी सुख शांति और खुशहाली से भरा ही रहता है, लेकिन वही दूसरी ओर कुछ घरों का वातावरण इसके बिल्कुल विपरीत ही पाया जाता है, जहां हर – दम दुख एवं कलेश का ही माहौल बना रहता है, जहां पर रहने वाले सभी लोग अपनी ही मन मर्ज़ी के मालिक बनें रहते हैं और परिवार में समृद्धि लाने के लिए बिल्कुल भी नहीं सोचते है, अगर आप भी ऐसे ही परिवार में रहते हैं और परेशान है अपने घर के रोज़ – रोज़ के कलेश आदि के वातावरण से और चाहते हैं कि आपके घर परिवार के बीच भी सभी कि तरह खुशहाली और उन्नति का परिवेश बने तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं क्योंकि आज हम इसी तरह आप सभी के लिए घर में सुख – शांति बनाएं रखने के लिए कुछ श्रेष्ठ मंत्र लेकर के आएं हैं जिनका अगर आप रोज़ाना जाप करेंगे तो आप जल्द ही अपने घरों में सुख – शांति का परिवेश देख सकेंगे।
यह भी पढ़े – घर में सुख-शांति बनाएं रखने के उपाय
लेकिन उनसे पहले समझ लेते हैं कि मंत्र आखिर कहते किन्हें है और इनका हमारी ज़िन्दगी में होने से हमारे ऊपर क्या – क्या प्रभाव पड़ता है।
मंत्र का क्या अर्थ होता है ? और यह किस काम आते हैं।
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञान ही होगा कि किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले मंत्रों के द्वारा ही उसकी सही शुरुआत एवं शुद्धिकरण किया जाता है, चाहे वो शुभ कार्य किसी का विवाह हो, घर में हवन का हो या फिर हो गृह प्रवेश का हर कार्य कि सफलतापूर्वक शुरुआत के लिए इन्हीं मंत्रों का ही सहारा लिया जाता है, ताकि जिस भी कार्य कि हम आज शुरुआत कर रहें हैं वो आगे चलकर खूब सफल हों।
अगर देखा जाए तो मंत्र का अर्थ एकदम स्पष्ट है याने कि मन को एक तंत्र में बांधना। जैसे कभी – कभी हमारे मन में कुछ बेफिजूल और बेकार के विचार भर जातें हैं, जिससे कि हमारा मन बिना मतलब ही दुखी हो जाता है और हम तरह – तरह कि चिंताओं से भर जातें है, ऐसी परिस्थिति में मंत्र सबसे कारगर औषधि होती है।
चलिए अब जानते हैं कि कौन – कौन से वो मंत्र हैं जिनकी मदद से हम अपने घर के वातावरण को नकारत्मक से सकारात्मक रूप प्रदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – अमावस्या पर नहीं करे ये काम
घर में सुख-शांति के लिए मंत्र (Ghar Main Sukh-Shanti Ke Liye Mantra)
1. “ॐ सूर्य देवाय नमः”
अगर आप भी अपने घर में दूसरों कि तरह सुख – शांति का वातावरण लाना चाहते हैं और चाहते हैं कि परिवार के सभी लोग खुशी से अपनी ज़िन्दगी को जियें, तो पूरे दिन का सबसे पहला और सबसे आसान एवं ज़रूरी काम ये करें कि सुबह जल्दी उठें और जल्दी उठकर नहाने के पश्चात एक लोटा लेकर उसमें थोड़ा जल लें और उस जल में लाल फूल, सिंदूर और थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्यदेव को यह जल चढ़ाएं, और साथ में “ॐ सूर्य देवाय नमः” का 11 बार जप करें, ऐसा प्रतिदिन निश्चित रूप से करेंगे तो आप देखेंगे की जीवन कि सभी परेशानियां खत्म होंगी और ऐसा करने से धीरे धीरे आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति तीनों अच्छी तरह से भर जाएंगी। और अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको ये भी बता दें कि सूर्य देव को सुख – समृद्धि का देवता माना जाता है, और आपके घर पर उनकी कृपा होते ही घर में सुख शांति का वास पूर्ण रूप से होना निश्चित है।
2. यानि कानि च पापानि जन्मांतर कृतानि च तानि सरवानि च तानि सरवानि नश्यन्तु प्रदक्षिणा पदे पदे ।।
याने कि हमारे द्वारा रोजमर्रा कि ज़िन्दगी में हम जितने भी जाने – अनजाने में पाप करते हैं या फिर जितने भी पाप हमने अपने पूर्वजन्म में भी किए हैं वो सारे पाप प्रदक्षिणा के साथ – साथ नष्ट हो जाएं और परमपिता परमेश्वर हमें सद्बुद्धि प्रदान करें। इस मंत्र का काफी महत्व समझा जाता है अगर आप भी इस मंत्र का जप रोज़ाना पूर्व दिशा कि ओर मुख करके 7 दिनों तक लगातार 3 बार इस मंत्र जप करेंगे तो जल्द ही आपको आपके घर में शांति का माहौल देखने को मिलेगा।
3. ॐ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः। स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः।
स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः। स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
इस मंत्र का अर्थ है कि हे महान कीर्ति वाले इन्द्र हमारा कल्याण करो, विश्व के ज्ञानस्वरूप पूषादेव हमारा कल्याण करो, गरुड़ भगवान हमारा मंगल करो, ब्रहस्पति हमारा मंगल करो ॐ शांति शांति शांति दोस्तों इस मंत्र का भी जाप रोज़ाना करने से आपके घर में कलेश आदि का वातावरण दूर होगा और आप सुख शांति का अपने घर में अनुभव करेंगे।
4. कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥
ये मंत्र एक तरह का कलेशनाशक मंत्र है इस मंत्र का प्रतिदिन जाप किया जाए तो आपका घर – परिवार सब कुछ हर तरह कि दुख परेशानियों से दूर होगा याने कि कलेश आदि से मुक्त रहेगा और फिर से सुख शांति का माहौल बनने लगेगा।
5. ॐ नम: शिवाय
हम में से कई ऐसे लोग होंगे ही जो भगवान शिव में आस्था रखते ही होंगे और उनकी पूजा व भक्ति भी रोज़ाना करते ही होंगे इसीलिए आपको इस मंत्र के बारे में ज्ञान ज़रूर से होगा ही, ये मंत्र बेहद शक्तिशाली मंत्र है इस मंत्र का निरंतर जाप करते रहने से आप सभी को चिंतामुक्त जीवन प्राप्त होता है और साथ ही साथ आंतरिक शांति भी प्रदान होती है। इस मंत्र का उच्चारण आप शिव लिंग पर जल व बिल्वपत्र चढ़ाते हुए इस शिव मंत्र का जाप करें इसके साथ ही आप रुद्राक्ष कि माला से भी जाप कर सकतें है।
6. श्री राम, जय राम, जय जय राम
दोस्तों इस मंत्र का जाप कौन नहीं करता, बल्कि हम और आप हर कोई राम नाम का नाम अपनी रोजमर्रा कि ज़िन्दगी में रोज़ाना ही करते हैं। आम तौर पर किसी से भेंट करते समय या किसी का अभिवादन भी करते समय हम आपस में राम – राम ज़रूर बोलते हैं, आपको पता ही होगा कि श्री राम का नाम तो खुद राम से भी बढ़कर है हनुमान जी भी खुद हमेशा राम नाम का ही जाप करते हैं, राम के नाम से मन में शांति का वास होता है तथा हर प्रकार कि चिंता से मुक्ति मिलती है, साथ ही मन में आ रहें सभी प्रकार के नकारात्मक विचारों से छुटकारा भी प्राप्त होता है।
7. ॐ हं हनुमते नम:
श्री राम के नाम के बाद आपको उनके परम भक्त हनुमान जी का भी स्मरण करना चाहिए जिसमे आप ऊपर दिए गए मंत्र का जप कर सकतें हैं, अगर मन में किसी भी प्रकार की घबराहट, डर या चिंता सताती है तो लगातार प्रतिदिन इस मंत्र का जप करना चाहिए और फिर निश्चिंत हो जाना चाहिए। किसी भी कार्य की सफलता और विजयी होने के लिए इसका निरंतर जप करना चाहिए। यह मंत्र आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में भी काफी सहायक होता है।
तो कैसा लगा आपको हमारा आज का ये लेख, कमेंट करके अवश्य बताएं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। जो जो मंत्र हमने आपको बताएं हैं आप भी इन सभी मंत्रों का नित्य जप करे। इन सभी मंत्रों का नित्य जप करने से आपके घर से सभी प्रकार के दुख कलेश का नाश होगा और जल्द ही सुख शांति का माहौल आपके घरों में भी उमड़ेगा।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
अन्य सम्बंधित लेख –
- आर्थिक तंगी दूर करने के लिए हनुमानजी के सामने करें 11 पीपल के पत्तों का यह उपाय
- जो इन तीनो को छोड़ता है भगवान उसे नहीं छोड़ते
- जानिए स्कन्द पुराण के अनुसार वैशाख माह में कौनसे काम करे और कौनसे नहीं
- नव ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभाव
- नवग्रह शांति के उपाय
- जानिए किस राशि के लोग बनते है बेस्ट कपल
- 10 सिद्ध टोटके, जो दिलाए सभी संकटों से मुक्ति
Join the Discussion!