How To Create Google Adsense Account | What Is Google Adsense – दोस्तों घर बैठे पैसा कमाने की इच्छा किसकी नही होती है हर कोई चाहता है की वो घर बैठे पैसा कमाए, जिससे वो अपना जीवन स्तर बेहतर कर सके, लेकिन इतना सोचना ही इस बात का हल नहीं देता है ऐसा कुछ होना भी चाहिए जिससे सच में घर बैठे पैसा कमाया जा सके जो की अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है और ऐसे लोग अक्सर गलत लोगों की बातों में आकर फंस जाते हैं और अपना काफी ज्यादा नुकसान करवा बैठते हैं लेकिन आज मैं आपको घर बैठे पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका बताने जा रहा हूं। जो की वास्तविक है और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, और ये तरीका है Google Adsense के जरिए पैसा कमाने का अगर आप नही जानते हैं की Google Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं तो आज हम आपको यही बताएंगे।
यह भी पढ़े– Web Hosting किसे कहते हैं | HostGator से Hosting कैसे खरीदें
Google Adsense क्या है ? | What Is Google Adsense ?
Google Adsense एक तरीके का ऐसा प्रोग्राम है जो Advertisement को Promote करता है और इसका निर्माण Google द्वारा ही किया गया है, Google Adsense का मुख्य काम Advertisements को Blog या Website और Youtube Channels पर दर्शाता है। जिससे की वो Advertisers से पैसा लेकर उनकी Advertisement Website या Blog और Youtube Channels पर प्रकाशित कर देता है जिसका कुछ हिस्सा Google अपने पास रख लेता है और बाकी का कुछ हिस्सा वो Publisher याने की उस Website या Blog को सौंप देता है जिस पर वह Advertisement दिखाई गई थी। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है की Google Adsense उन्ही Blogs या Youtube Channels पर अपनी Advertisements डालता है जिस पर लोगों का ट्रैफिक काफी होता है याने की जिस पर लोग अधिक संख्या में Visit करते हैं।
अगर आप भी इसी तरह से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक YouTube Channel या फिर एक Blog या Website होनी चाहिए, और बस इतना ही नहीं की Website और Blog बनाकर छोड़ दिया और पैसे आते रहेंगे नही बिल्कुल भी नही, उसके लिए आपको इन Blog व Youtube Channels पर काम करना होगा उस पर रोज़ एक नया Article या Youtube Channels पर Videos बना कर डालनी पड़ेगी जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपकी Website और Youtube Channels पर Visit करें और आप पैसा कमा सकें, लेकिन दोस्तों इन सब के लिए भी आपको एक काम और करना होगा और वो है Google Adsense पर अपना खुद का एक अकाउंट बना ने का क्या आपको पता है की Google Adsense पर Account कैसे बनाते हैं ? अगर नहीं पता तो चलिए ये भी हम आपको बता देते हैं।
यह भी पढ़े– GoDaddy से Domain कैसे खरीदे ?
Google Adsense Account कैसे बनाते है ? | How To Create Google Adsense Account ?
Google Adsense Account बनाने के लिए आप के पास 2 चीजों का होना अति आवश्यक है। एक तो आपके पास आपका Gmail Account होना चाहिए, और दूसरा आपके पास आपकी खुद की एक Website या Blog होना चाहिए, या फिर इसके अलावा आपके पास आपका खुद का एक Youtube Channel होना चाहिए तभी आप Google Adsense पर अपना Account बना सकते हैं।
Step 1- सबसे पहले आपको अपने System में (मोबाइल या कंप्यूटर) में अपने Browser पर जाना होगा, और वहां पर Google Adsense की Official Website www.adsense.com पर Search करके उसे खोलना होगा, इसके खुल जाने के बाद आपको वहां पर Sign Up Now का एक Option देखने को मिलेगा जिस पर आपको Click कर देना है।
Step 2- Sign Up Now के Option पर Click कर देने के बाद आपको यहां पर कुछ चीजें भरने को मिलेंगी जिसमें आपको सबसे पहले Add Website के Option में अपनी Website या Blog का लिंक Add करना है या फिर आप इसमें अपने Youtube Channel का लिंक भी दे सकते हैं, अब थोड़ा नीचे आ जाने के बाद अपना Email Address डालने को कहा जाएगा जो की आपको ठीक से भर देना है, इसके बाद आपको इसमें दो option दिखेंगे जिसमें आप अगर adsense की तरफ से कोई भी Informative Mail प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पर Yes पर tick कर सकते हैं अगर नही चाहते प्राप्त करना तो No पर tick लगा सकते हैं और इसके बाद आपको नीचे Save & Continue के Option पर Click कर देना है।
Step 3-अब ये आपको अपने Email Id को इसमें LogIn करके Continue करने को कहेगा, जिसके लिए पहले आपको इसमें अपना Gmail Address डालना होगा फिर उसके बाद इसमें अपना password भी डालना होगा और फिर Continue To Adsense पर Click कर देना होगा।
Step 4- इसके बाद आपके पास एक नई Screen खुलेगी जिसमें आपको अपनी Country को Select करना होगा, याने की India को Select कर देना होगा, इसके बाद जब आप नीचे जाएंगे तो आपको इनकी Terms & Conditions को Accept करना होगा और इनके Agreement को भी Accept कर देना होगा, इसके बाद Create Account के Option पर आपको click कर देना है।
Step 5- अब आपका Google Adsense का Account लगभग बन चुका है। Create Account के Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक और नई Screen खुलेगी जिसमें आपके सामने Get Started का Option आपको देखने को मिलेगा जिस पर आपको click कर देना होगा और अब आपके आगे ये Payment Address Details डालने को कहेगा जिसे आपको एक दम स्टीक और सही ढंग से भरना होगा वरना ऐसा ना करने पर आपको आगे दिक्कत या परेशानी देखने को मिल सकती है।
Step 6- तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना Account Type Select करना होगा याने की Individual या फिर Business इसमें से किसी एक को आपको Select करना होगा यदि आप अपनी website या youtube channel को चलाने वाले अकेले हैं तो इसे Individual पर select कर देना होगा, और यदि आपका कोई business है याने की Website आपके Business की है तो आपको इसे Business पर select कर देना होगा, इसके बाद आपको इसमें अपना नाम सही तरीके से लिखना होगा।
Step 7- जैसे ही आप इसमें अपना नाम Add करते हैं या फिर लिखते हैं तो इसके बाद आपको इसमें अपनी City को Add करना होगा इसके बाद क्रम से अपने Postal Code को डालना होगा फिर जिस राज्य में आप रहते हैं उस राज्य का नाम आपको वहां लिखना होगा, जैसे उदाहरण के तौर पर आप दिल्ली, मुंबई या किसी और राज्य को यहां Add कर सकते हैं या चाहे जहां पर भी आप रहते हैं।
Step 8- अब इतना करने के बाद आपको अब ये अपना फोन नंबर डालने के लिए कहेगा जहां पर आपको अपना फोन नंबर डालना होगा। और इसके बाद आपको इसे Submit के Option पर click करके submit कर देना होगा। अब इसके बाद आपको इसमें अपना फ़ोन नंबर verify करने को कहा जाएगा तो यहां पर अपना फ़ोन नंबर डाल कर verify करना होगा, verify करने के लिए आपके पास Google Adsense की तरफ से एक OTP आएगा जिसे आपको वहां पर डाल देना होगा।
Step 9- अब फ़ोन नंबर Verify हो जाने के बाद आपको एक नई Screen दिखेगी जहां पर आपको Google Adsense की तरफ से एक कोड दिया जाएगा जिसे आपको अपनी Website या Blog में paste कर देना होगा, अब code को paste कर देने के बाद आपको Done के option पर click कर देना है, अब अगर आपकी Website या Blog या फिर Youtube Channel योग्य होगा तो आपकी धीरे – धीरे earnings शुरू हो जाएंगी।
हम उम्मीद करते हैं की आपको आज के इस लेख में बताई गई सभी बातें अच्छी तरीके से समझ में आ ही गई होंगी, अगर आपको फिर भी कोई परेशानी आ रही है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके दे सकते हैं।
यह भी पढ़े– WhatsApp Hack Trick : इस ट्रिक से अपने मोबाइल पर पढ़ सकते है किसी के भी WhatsApp मैसेज
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
- मेमोरी कार्ड को फ़ोन मेमोरी में कैसे कन्वर्ट करे
Join the Discussion!