कॉपीराइटेड सामग्री क्या है? और इसे ब्लॉग में इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए? What Is Copyrighted Material In Blogging – आज बहुत से लोग जानना चाहते है की Copyrighted Material क्या है, हो सकता है आप भी उन लोगो में से हो, अगर आप ब्लॉगिंग कैरियर को लेकर Serious है तो फिर आपको कॉपीराइटेड मैटेरियल के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कोई ऐसी गलती न कर बैठे, जिससे आपको आगे चलकर खराब परिणाम मिले, कुछ लोग ब्लॉगिंग की शुरुवात किसी से प्रेरित होकर करते है लेकिन बाद में ब्लॉगिंग क्षेत्र में उनकी रुचि कम हो जाने के कारण कुछ गलतियां कर देते है, जो बाद में उनको बुरा साबित होता है कभी कभी जिस काम को करने के बारे में हमें कोई आइडिया नहीं होता है तो हम उसे दूसरे व्यक्ति को देखकर ही सीखते हैं। और आजकल इंटरनेट की वजह से कोई भी जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है, जिसके माध्यम से हम जो चाहें सीख सकते हैं जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, डांसिंग, देखने या पढ़ने जैसी कई चीजें। सिखा सकते हैं।
आज बहुत से लोग है जो Blogging भी सीखते हैं। कुछ प्रसिद्ध ब्लॉगों की सामग्री और वीडियो को देखकर, हमें यह सारी जानकारी मिलती है कि हम ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और इसके लिए हमें क्या करना चाहिए और उनसे प्रभावित होकर हम ब्लॉगिंग शुरू करने के बारे में भी सोचते हैं। कई ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं, अन्य ब्लॉगों की सामग्री की कॉपी बनाते हैं और उनका उपयोग अपने ब्लॉग पर करते हैं जो की
Copyrighted Material हैं। आज हम जानेंगे कि ये कॉपीराइट सामग्री क्या हैं और इसे आपके ब्लॉग में क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।
कॉपीराइट सामग्री क्या है (What Is Copyrighted Material )
कॉपीराइट एक कानूनी अवधारणा है कि किसी भी तरह का काम जैसे लेखन, चित्र, संगीत आदि, किसी व्यक्ति द्वारा लिखे या बनाए गए हो और उस सामग्री को कोई और अपने लिए उसके बिना इजाजत के इस्तेमाल करे तो यह कॉपीराइट सामग्री कहलाता है। मेरे कहने का मतलब यह है कि हर व्यक्ति का काम करने का अपना तरीका होता है, अगर दो लोगों का काम करने का तरीका एक जैसा है तो हम इसे कॉपी करना भी कह सकते हैं, जिसका मतलब कॉपीराइट होता है।
फिर भी अगर किसी ब्लॉगर ने ऐसा किया है तो उस कॉपीराइट सामग्री का मालिक भी उस ब्लॉगर पर मुकदमा कर सकता है क्योंकि इसे एक तरह से चोरी कहा जाता है और हर कोई जानता है कि चोरी करना एक अपराध है। जिससे उनके ब्लॉग पर बैन भी लग सकता है और उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
हर इंसान अपने जीवन में कुछ भी कार्य करता है तो या तो वो दुसरे को देख कर उनसे सिख कर करता है या फिर अपने Creative Ideas का इस्तेमाल कर उस कार्य को करता है.लेकिन जिस कार्य को करने के बारे में हमें कोई भी Idea ना हो तो हम उसे किसी दुसरे व्यक्ति को ही देख कर सीखते हैं, या कई बार जो Blogging की Field में नए होते हैं वो दुसरे Blog के Contents और Images को Copy कर अपने Blog पर इस्तेमाल करते हैं जो की Copyrighted Materials होता हैं. ये Copyrighted Materials क्या हैं और इसका इस्तेमाल अपने Blog में क्यूँ नहीं करना चाहिये इसके बारे में चलिए जानते है।
Copyright Material किसी भी तरह का कार्य हो जैसे art, writing, images, music video editing, इत्यादि , एक व्यक्ति के द्वारा किया हुआ ये सभी कार्य पर सिर्फ उसी का अधिकार होता है मान लीजिए एक Blogger अपने Blog के लिए जो भी Content लिखता है और उसमे अपने बनाये हुए Images को इस्तेमाल करता है, उस Content और images को हम Copyrighted Material कहते हैं जिसका मतलब है की उस पर सिर्फ उस Blogger का ही अधीकार होता है जिसने उसे बनाया है और कोई दूसरा Blogger उसके Material को उसके इजाजत के बिना अपने Blog में इस्तेमाल नहीं कर सकता है
आपके ब्लॉग पर कॉपीराइट सामग्री का उपयोग क्यों नहीं किया जाना चाहिए
मुझे कॉपीराइट की परवाह क्यों करनी चाहिए? अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि कॉपीराइट सामग्री क्या है, इसे अपने ब्लॉग में बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से आपको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और आपने अपना ब्लॉग बनाने के लिए जो मेहनत की है वह सब बेकार हो जाएगी।
ज्यादातर ब्लॉगर्स का सपना होता है कि उनका ब्लॉग गूगल एडसेंस के लिए अप्रूव हो जाए। लेकिन अगर आप कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करते हैं तो आपका ब्लॉग कभी भी स्वीकृत नहीं होगा। अगर ऐसा होता भी है तो जल्द ही इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।
ऐसा नहीं है कि आपको इंटरनेट पर सिर्फ एक ही तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा, बल्कि आपकी एक ही कंटेंट को अपने शब्दो में लिखकर अपने ब्लॉग में पोस्ट करना होता है तब आपका कंटेंट Copyrighted Material नहीं कह लाएगा, लेकिन लिखने का तरीका अलग होना जरूरी है आप यह भी कर सकते हैं, आप अन्य ब्लॉग से सामग्री पढ़ सकते हैं और उसे आप उसी विषय पर अपने अनुभव और विचारों का उपयोग करके अपने शब्दों में लिख सकते हैं और ऐसी सामग्री को कॉपीराइट नहीं कहा जाता है।
लेकिन अगर फिर भी आप दूसरे ब्लॉग के कंटेंट और इमेज को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके ओनर से परमिशन लेनी होगी, परमिशन मिलने के बाद ही आप उनके ब्लॉग के कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।लेकिन ऐसा करने से आपकी कोई मदद नहीं होगी, अगर आप पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो अपने ब्लॉग में अपने द्वारा बनाए गए यूनिक कंटेंट और इमेज का ही इस्तेमाल करें और मेहनत और ईमानदारी से पैसे कमाएं।
तो दोस्तो हम आशा करते है Copyrighted Material क्या है के बारे में सभी जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा चलिए फिर मिलते है किसी और पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
Other Similar Post-
- GoDaddy से Domain कैसे खरीदे ?
- Web Hosting किसे कहते हैं | HostGator से Hosting कैसे खरीदें
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- प्रोग्रामर कैसे बने ? How to become a programmer full details in Hindi
Join the Discussion!