Rakshabandhan Upaay In Hindi | रक्षाबंधन पर करे यह उपाय आयेगी सुख समृद्धि – प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। यूँ तो यह पर्व भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है लेकिन ज्योतिष उपायों के लिए भी इस दिन का काफी महत्व है। शास्त्रों के अनुसार रक्षबंधन के दिन किये गए उपाय भी बहुत ही फलदायक होते है। रक्षाबंधन के पवित्र दिन कुछ आसान किन्तु अचूक उपायों को करके हम अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं को दूर कर सकते है। आइये जानते है किस परेशानी के लिए रक्षाबंधन पर करे कौनसा उपाय –
1.व्यापार वृद्धि के लिए – रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।
2. शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो – शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
3. दरिद्रता दूर करने के लिए – कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।
4. पैसा वापस न मिल रहा हो तो- किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।
5. बीमारी से बचने के लिए – यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।
6. व्यापार में सफलता पाने के लिए – यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी समसान स्थान पर गाड़ दें।
7. ऋण मुक्ति के लिए – रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
8. धन-समृद्धि के लिए – अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
9. आर्थिक काम में सफलता पाने के लिए – सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें – हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।
10. कार्य सिद्धि के लिए-
रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।
रक्षाबंधन से सम्बंधित अन्य लेख –
- Raksha Bandhan Poems In Hindi | Hindi Poem On Rakhi | रक्षाबंधन पर कवितायें
- Raksha Bandhan HD Wallpaper Images Photos Pictures
- Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Rakhi Shayari In Hindi
- Raksha Bandhan Status In Hindi | Rakhi Status In Hindi
- Raksha Bandhan Jokes In Hindi | Rakhi Jokes In Hindi
- रक्षाबंधन पर राशि अनुसार बहनों को दे सकते है ये उपहार
- रक्षाबंधन के उपाय | Raksha Bandhan Ke Upay
News Hindi Tv says
Thanks For This Useful Post