20 Beautiful Valley of POK : आज इस पोस्ट में हम आपको POK स्तिथ 20 ख़ूबसूरत वैली के बारे में बता रहे है। ये ख़ूबसूरत घाटियां कभी भारत का हिस्सा थी, लेकिन अब इन पर पाकिस्तान का कब्ज़ा है। ये सभी वैली पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के गिलगित-बाल्तिस्तान क्षेत्र में हैं। गिलगित-बाल्तिस्तान को कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिस्सा माना जाता है, जो कि सात जिलों से मिलकर बना है। इसके अलावा यहां खूबसूरत लेक और नदी भी है।
यह भी पढ़े – धरती पर मौजूद 20 खुबसूरत, अलौकिक रास्ते
1. हुंजा वैली – हुंजा वैली पाकिस्तान की सबसे ज्यादा पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। दुनियाभर से लोग यहां के पहाड़ों की खूबसूरती देखने आते हैं। हुंजा कम्युनिटी के लोग औसतन 120 साल तक जिंदा रहते हैं, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में उनकी चर्चाएं होती है। इतना ही नहीं इस कम्युनिटी पर कई किताबें भी लिखी चा चुकी है।
2. गोरीकोट वैली – गोरीकोट एस्तोर जिले की सबसे बड़ी वैली है। स्थानीय लोग इस ग्यू के नाम से भी जानते हैं। इस वैली में कुल 12 गांव हैं।
3. रूपल वैली – रूपल वैली भी एस्तोर जिले के अंतर्गत आती है। ट्रेकिंग के लिए यह माउंटेन काफी फेमस है।
4. नागर वैली – नागर जिले में स्थित ये खूबसूरत वैली लगभग 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
5. नाल्तार वैली – नाल्तार वैली हुंजा वैली के नजदीक स्थित है। यहां पर लोग जीप से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यह समुद्रतल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
6. हिस्पर वैली – नागर शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिस्पर वैली ट्रेकिंग के लिए काफी मशहूर है।
7. इश्कोमान वैली – यह वैली गिजर जिले में स्थित है, जो अफगानिस्तान बॉर्डर के समीप है। समुद्रतल से इस वैली की ऊंचाई करीब 7 से 12 हजार फीट है। इस वैली के अंतर्गत 20 गांव आते हैं।
8. चपुरसन वैली – इस वैली के अंतर्गत 8 गांव आते हैं। यह वैली भी अफगानिस्तान-चीन बॉर्डर पर स्थित है।
9. कटपना वैली – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के स्कार्डू के समीप स्थित है यह वैली। इसे कोल्ड डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
10. स्कारडू वैली – यह वैली 10 किलोमीटर चौड़ी और 40 किलोमीटर लंबी है। सबसे खास बात यह है कि इस वैली के आसपास कई लेक और पहाड़ हैं। बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भी इस वैली की गिनती होती है।
11. बागरोत वैली
12. यूचिंग वैली
13. हुंडूर वैली
14. गोज़ल वैली
15. शिगार वैली
16. एस्टोर वैली
17. ग़िज़र वैली
18. चोरबात वैली
19. यासिन वैली
20. हाजी गाम वैली
Other Similar Posts:-
- दुनिया के सात सबसे खतरनाक रास्ते
- दुनिया की टॉप 10 अंडर ग्राउंड लेक
- विशव के 20 खुबसूरत वाटरफॉल्स (झरने)
- धरती कि 10 सबसे खतरनाक जगह
- 6 अमेजिंग आर्किड जो दीखते है पक्षियों और जानवरो कि तरह
Related posts:
Join the Discussion!