Threesome Gay Marriage Real Story in Hindi : इस दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी अजीबो गरीब घटनाएं होती है जो सोच के पर होती है। हाल ही में एक ऐसी घटना थाईलैंड में हुई है जहाँ तीन गे युवाओं ने एक-दूसरे से शादी कर ली है।
तीन लड़कों का एक-दूसरे से शादी करने का दुनिया में ये पहला मामला है। इन युवकों के नाम जोक (29), बेल (21) और आर्ट (26) है। हालांकि, थाईलैंड में इस तरह की शादी को मान्यता नहीं दी जाती है, लेकिन इन युवाओं ने बौद्ध कानून के तहत इस शादी को अंजाम तक पहुंचाया। शादी में ये तीनों बाकायदा सूट-बूट में आए और एक-दूसरे के साथ रिंग एक्सचेंज की।
बताया जाता है कि साल 2010 में चियांग माई प्रांत के रहने वाले आर्ट बिजनेस के सिलसिले में उथाई थाना प्रांत के रहने वाले जोक से मिले। इसके बाद इन्होंने लिव इन में रहना शुरू कर दिया। बीते पांच साल से वे साथ थे, इस बीच मैनेजमेंट की पढ़ाई करने पहुंचे 21 साल के बेल की इन दोनों से मुलाकात हुई। बेल ने भी जोक और आर्ट के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। जब जोक और आर्ट ने मना कर दिया तो उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद इन तीनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला किया।
उम्मीद है शादी मान्य होगी : शादी की बात पर जोक कहते हैं कि थाईलैंड में गे, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर की शादी को मान्यता प्राप्त है, लेकिन सेम सेक्स वाले तीन लोगों का एक-दूसरे से शादी करने पर प्रतिबंध है। हालांकि, हमने बौद्ध लॉ के तहत शादी की है और हमें उम्मीद है कि हमारी शादी को माना जाएगा। इस बात की हमें खुशी भी है कि हम दुनिया के पहले थ्रीसम कपल हैं।
Other Similar Post-
- अलग दिखने की चाहत में खुबसूरत महिला से बन गई वैम्पायर वुमन
- रियल लाइफ वैम्पायर कपल – प्यार बढ़ाने के लिए पीते है एक दूसरे का खून
- लिंग संग्रालय (पेनिस म्यूज़ियम) – यहाँ रखे है जानवरो, मछलियों और इन्सानो के लिंग (पेनिस)
- अजूबा – लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
- सेलिब्रिटी बनने के जूनून में इस महिला ने जुड़वाया तीसरा ब्रेस्ट (स्तन)
Tag- Hindi, Bizarre, News, Information, Story, Kahani, Threesome, Gay, Marriage, Sex, Thailand,
Join the Discussion!