हर किसी के दिमाग में कॉर्नर में कहीं न कहीं एक बात जरूर रहती है कि उसका बढ़ता हुआ वजन कम किस तरह हों। कुछ लोग इसे सीरियसली ले लेते हैं और जिम में वर्कआउट करना शुरू कर देते हैं और कुछ लोग खाने-पीने में कोताही बरतने लगते हैं। कई लोग, वजन घटाने की मशीन ले आते हैं तो कुछ लोग कई तरह की दवाओं का सेवन करने लगते हैं। आप एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि फिट होना जरूरी होता है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि आप खाने-पीने पर पांबदी लगा दें। आइए जानते हैं वजन घटाने के लिए यकीन न करने वाले कुछ टिप्स:
1. फलों का सेवन नहीं करना:
फलों को खाने से कभी वजन नहीं बढ़ता है। आप भोजन की एक पहर की खुराक के स्थान पर फलों का सेवन करें। इससे शरीर में शक्ति आती है।
2. सिर्फ पानी पीना:
सिर्फ पानी पीते रहने से मोटापा नहीं घटता है, यह सिर्फ एक मिथक है। पानी पीने से आपका पेट भर जाता है लेकिन कैलोरी में कमी नहीं आती है।
3. खुराक में कार्बोहाईड्रेट शामिल न करना:
अगर आप अपनी खुराक में कार्बोहाईड्रेट को शामिल नहीं करते हैं तो आपको कमजोरी आ जाएगी। शाकाहारी बनने से दुबलापन: शाकाहारी बनने से कभी भी आप दुबले नहीं हो सकते हैं, दुबले होने के लिए आपको वर्कआउट करने की आवश्यकता है। ऐसे में आपको शेड्यूल के हिसाब से खाना खाना होगा।
4. मिठाई न खाना:
कई लोगों का मानना है कि मीठा खाने से वो मोटे हो जाएंगे; लेकिन ऐसा नहीं है। डार्क चॉकलेट आदि खाने से आपके स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा।
5. सिर्फ फाइबर का सेवन करना:
फाइबर से आपको एनर्जी मिलती है, इसके अलावा आपकी पाचन क्रिया भी दुरूस्त रहती है। लेकिन सिर्फ फाइबर के सेवन से शरीर में दुबलापन नहीं आता है।
6. सलाद का सेवन:
वजन घटाने के लिए सिर्फ सलाद का सेवन करना सही नहीं है। इससे आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा अच्छी हो जाती है लेकिन वजन में कमी नहीं आती है।
7. सिर्फ जूस पीना:
सिर्फ जूस का सेवन करने से वजन में कमी नहीं आती है। इसके साथ आपको स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री खाने की आवश्यकता भी पड़ती है। इसके बाद, उसे प्रॉपर मेंटेन भी रखना होता है।
8. पतले होने की दवाईयां:
कभी भी पतले होने के लिए गोलियों या सीरप का सेवन न करें। इससे आपके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
9. ज्यादा व्यायाम:
ज्यादा वर्कआउट करने से कभी भी वजन कम नहीं होता है। हर दिन नियमित रूप से व्यायाम करने से ही लाभ होता है।
10. खुराक में कटौती:
एक समय का खाना न खाना या अपनी खुराक में कटौती कर देना समझदारी नहीं है और न ह ऐसा करने से आपके वजन में कमी आ जाएगी। अपने खाने-पीने के शेड्यूल को बिल्कुल सही रखें।
Other Similar Posts-
- मोटापा घटाने के लिये रात में करने चाहिए ये 4 जरुरी काम
- खाने के बाद कभी नहीं करने चाहिए ये 7 काम
- दूध में हल्दी मिलाकर पीने से शरीर को होते हैं ये फायदे
- रात को नहीं खानी चाहिए ये 10 चीजें
- शरीर से जहरीले केमिकल खत्म करने में मदद करते है ये 5 फूड
Join the Discussion!