यह शरीर पाँच तत्वों से बना है:—
क्षित,जल,पावक,गगन,समीरा ।
पंच तत्व यह अधम शरीरा ।।
यह भी पढ़े – हेल्दी लाइफ के लिए जरूर अपनाएं ये 10 आदतें
नाभी के मध्य में ७२००० नाडियाँ हैं। शरीर में ये चक्राकार होकर स्थित हैं। शरीर को चारों तरफ से घेर रखा है। इनमें १० प्रधान नाडियाँ हैं।
दस प्रधान नाड़ियां
१-इडा
२-पिंगला
३-सुषुम्णा
४-गान्धारी
५-हस्तिजिह्वा
६-पृथा
७-यशा
८-अलम्बुषा
९-कुहू
१०-शंखिनी ।
ये दसों नाडियाँ, दसों प्राणों का वहन करती हैं ।
दस प्राण
१-प्राण
२-अपान
३-समान
४- उदान
५- व्यान
६- नाग
७-कूर्म
८-कृकर
९-देवदत्त
१०-धनंजय
१–प्राण—. सम्पूर्ण प्राणियों के ह्रदयदेश में रहकर श्वाशोच्छवास द्वारा गमनागमन करता है । श्वांश बनकर शरीर का संचालन करता है ।
२–अपान— मनुष्यों के आहार को नीचे की ओर ले जाता है ।और मूत्र एवं शुक्र आदि को भी नीचे की ओर ले जाता है ।
३—-समान — मनुष्य के खाये पिये और सूँघे हुए पदार्थों को एवं रक्त,पित्त, कफ तथा वात को सारे अंगों में समान रूप से कायम रखता है ।
४—उदान— मुख और अधरों को स्पन्दित करता है ।नेत्रों की अरूणिमा को बढाता है । ओर मर्म स्थानों को उत्तेजित करता है।
५—व्यान — शरीर के समस्त अंगों को पीडित करता है । यही व्याधि को कुपित करता है ।और कंठ को अवरूद्ध करता है ।
६—नाग— डकार,वमन, हवा छोडना इसी का काम है ।
७— कूर्म— नयनों के उन्मीलन(खोलने तथा बन्द ) करने का कम इसी का है ।
८—कृकर— भक्षण कराने तथा भोजन पचाने का कार्य इसी का है ।
९—देवदत्त—– जँभाई लेना तथा आलस्य पैदा करना इसी का काम है।
१०——-धनंजय —- यह वायु मृत शरीर का भी परित्याग नही करता है ।गर्भ में पिंड के अन्दर प्रवेश करता है जब तक शव को जलाया नही जाता है तब तक ये शरीर के अन्दर ही रहता है ।
अगर इन दसों प्राण वायु पे नियन्त्रण रखा जाये तो कभी बीमारी नही लगेगी ।
आचार्य, डा.अजय दीक्षित
डा. अजय दीक्षित जी द्वारा लिखे सभी लेख आप नीचे TAG में Dr. Ajay Dixit पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
भारत के मंदिरों के बारे में यहाँ पढ़े – भारत के अदभुत मंदिर
सम्पूर्ण पौराणिक कहानियाँ यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह
अन्य सम्बंधित लेख-
- आखिर गर्भ मे शरीर कैसे बनता है, और बाहर क्या लेकर आता है
- आखिर ! कौन कितने वर्ष जियेगा कलियुग में
- विवाह के कार्ड पे लडके के नाम के आगे-चिरंजीव तथा लडकी के नाम-के आगे आयुष्मति क्यों लिखा जाता है ?
- अदभुत रहस्य :- आखिर क्यों निगला सीताजी ने लक्ष्मण को
- भौतिक संसार के कुछ प्रश्न और उनकी सत्यता
Join the Discussion!