Janmashtmi Messages In Hindi | Janmashtmi SMS In Hindi | Happy Janmashtmi Messages In Hindi | Happy Janmashtmi SMS In Hindi
******
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
******
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
जो सबको राह दिखाते हैं और
सबकी बिगड़ी बनाते हैं
शुभ जन्माष्टमी
*****
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
******
बंसी बजाकर सबको है नचाया
माखन चुराकर भी खूब है खाया
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
******
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी
******
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आप खुशियो के दीप जलाये
परेशानी आपसे आँखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी
******
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाये
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
हैप्पी जन्माष्टमी
******
कन्हैया की महिमा
कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा
कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
******
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें
******
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
******
तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
******
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, यमुना तट पर विराजे है
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल, कर में मुरलिया साजे है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
होता है प्यार क्या, दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
******
राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Janmashtmi Messages In Hindi | Janmashtmi SMS In Hindi | Happy Janmashtmi Messages In Hindi | Happy Janmashtmi SMS In Hindi
******
यह भी पढ़े –
- Janmashtami Status In Hindi | कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस
- Janmashtmi Shayari In Hindi | जन्माष्टमी शायरी
- Janmashtami Ke Upay | जन्माष्टमी के उपाय
- Janmashtmi Wishes In Hindi | जन्माष्टमी शुभकामना सन्देश
Join the Discussion!