Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Picture Wishes In Hindi | गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
*****
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
*****
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जोभी जाता है गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ ज़र्रोर मिलता है
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
*****
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
उम्मीद के कई फूल खिलें
हर ख़ुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
*****
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दे अर्पण
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
*****
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
*****
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- गणेश चतुर्थी व्रत कथा | Ganesh Chaturthi Vrat Katha | Ganesh Chaturthi Story In Hindi
- Ganesh Chaturthi Messages In Hindi | Ganesh Chaturthi SMS In Hindi
- गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari
Join the Discussion!