Karwa Chauth Jokes In Hindi | Happy Karwa Chauth Jokes | Karwa Chauth Ke Chutkule | Funny Jokes On Karwa Chauth
*****
करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि
.
बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
“भाजपा” के चुनाव चिन्ह से हो,
.
लेकिन बाकी
364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”
के चुनाव चिन्ह से होनी है….!!!
.
हैप्पी करवा चौथ
Happy Karwa Chauth HD Images Wallpaper Pictures Photos
*****
अब ये भी पति की गल्ती है
.
पत्नी- मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नही रख रही हूँ, फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं।
.
पति- इसमें क्या है,मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूँ और नियम से चलता हूँ।
.
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो । साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है।
.
पति- अब तक बेहोश है।
*****
चाँद का भी कमाल है भाई
.
कुछ दिन पहले दिखा तो
लाखो बकरे हलाल हो गए
.
और आज दिखेगा तो तो
लाखो बकरों को एक साल
की और जिंदगी दे जाऐगा
.
हैप्पी करवा चौथ
*****
करवा चौथ पर विशेष ऑफर
.
करवा चौथ का व्रत रखने वाली
सभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त !
.
शर्ते लागू:
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
.
हैप्पी करवा चौथ
*****
बीवी ने करवाचौथ पे व्रत रखा, अगले दिन
बीवी – मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहीं
घुमाने भी नहीं ले गए
.
पति – अरे चलो पिज़्ज़ा खाने चलते हैं
.
बीवी – एक large पिज़्ज़ा लाओ
.
वेटर – मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा है
इसके 4 पीस करूँ या 8 पीस
.
बीवी – 8 पीस खाऊँगी तो मोटी हो जाउंगी
4 पीस ही कर दो
.
हैप्पी करवा चौथ
*****
सभी शादीशुदा भाइयो को सूचित किया जाता है कि
करवा चौथ के दिन सावधानी और धीरज से काम ले
क्योकि भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
*****
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव
और
जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते हैं
*****
पिछले साल की बात है मित्रों…
.
एक पति करवाचौथ की शाम को पत्नी से
(गलती से हड़बड़ में बोल गया) –
.
जल्दी पूजा करो
दो,तीन जगह और जाना है
.
पिछले साल से ही Hospital में भर्ती है
*****
रात का मंजर कुछ ऐसा था ग़ालिब
महिलाएँ आसमान मे चाँद देख रही थी
और
पुरूष अगल बगल की छत पर
हैप्पी करवा चौथ
Karwa Chauth Shayari | करवा चौथ शायरी
Karwa Chauth Jokes In Hindi | Happy Karwa Chauth Jokes | Karwa Chauth WhatsApp Jokes
*****
Join the Discussion!