Shaheed Diwas Shayari, शहीद दिवस शायरी, Hindi, WhatsApp, Facebook, Images, Pictures
भारत में कई तिथियाँ शहीद दिवस के रूप में मनायी जातीं हैं, जिनमें दो प्रमुख तिथि हैं- 30 जनवरी और 23 मार्च। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। 23 मार्च 1931 के दिन अंग्रेजों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटका दिया गया था।
******
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिसने जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है
Shaheed Diwas Shayari
******
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
******
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
******
सीने पर जो जख्म है
सब फूलों के गुच्छे हैं
हमें पागल ही रहने दो
हम पागल ही अच्छे हैं
Shaheed Diwas Shayari
******
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले
******
सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ
******
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
Shaheed Diwas WhatsApp Shayari
******
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
******
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं
******
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ
Shaheed Diwas Facebook Shayari
******
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा
******
वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है
सुना है आज मक़तल में हमारा इम्तिहाँ होगा
******
मुझे तन चाहिए , ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये
Shaheed Diwas Shayari With Images
******
जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली…
जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…
क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी…
जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी…
ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी…
******
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को
******
ऐ वतन ऐ वतन
हमको तेरी कसम
फूल क्या चीज है
तेरे कदमो मे हम
भेंट अपने सरो की चढ़ा जाएंगे
Shaheed Diwas Picture Shayari
******
वतन के लिए जो फ़ना हो गए हैं
तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी
किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का
कोई बात समझी, न बूझी, न जानी
******
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें
******
खून से खेलेंगे होली
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
Shaheed Diwas Shayari
******
ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों मे भी लिपट कर
सोने मे सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
******
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं
सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं
******
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
Shaheed Diwas Shayari
Shaheed Diwas Status Quotes Slogans In Hindi | शहीद दिवस स्टेटस
राम प्रसाद बिस्मिल – सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
******
Join the Discussion!