Janmashtmi Messages 2019 In Hindi | Happy Janmashtmi SMS 2019 In Hindi
*****
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
*****
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
शुभ जन्माष्टमी
*****
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
शुभ जन्माष्टमी
*****
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
हैप्पी जन्माष्टमी
Janmashtmi Messages 2019 In Hindi
*****
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
हमने दिल से यह आपको पैगान भेजा है
आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
*****
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो
शुभ जन्माष्टमी
*****
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
*****
बंसी बजाकर सबको है नचाया
माखन चुराकर भी खूब है खाया
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया
शुभ जन्माष्टमी
Happy Janmashtmi Messages 2019 In Hindi
*****
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
*****
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
शुभ जन्माष्टमी
*****
गोकुल में जो करें निवास
गोपियों संग जो रचाएँ रास
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
हैप्पी जन्माष्टमी
Famous Janmashtmi Messages 2019 In Hindi
*****
माखन चुरा कर जिसने खाया
गोपियों के संग जिसने रास रचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया
शुभ जन्माष्टमी
*****
माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया ने
पल भर में हल कर डाला है
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाये
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
शुभ जन्माष्टमी
*****
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
जन्माष्टमी पर हमारी यही शुभकामना
Janmashtmi SMS 2019 In Hindi
*****
लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
हैप्पी जन्माष्टमी
*****
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को हैप्पी जन्माष्टमी
*****
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी जन्माष्टमी
Janmashtmi Messages 2019 In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- Janmashtami Status In Hindi | कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस
- Janmashtmi Shayari In Hindi | जन्माष्टमी शायरी
- Janmashtami Ke Upay | जन्माष्टमी के उपाय
- Janmashtmi Wishes In Hindi | जन्माष्टमी शुभकामना सन्देश
Join the Discussion!