Teachers Day 2019 Status In Hindi , 5 September 2019 Status In Hindi, Shikshak Diwas Status In Hindi, Quotes, Slogans – भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। यहाँ हाँ शिक्षकों को समर्पित 50 Status दे रहे है जिन्हे आप शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षकों को Whatsapp और Facebook पर शेयर कर सकते हैं।
Happy Teachers Day HD Images, Wallpaer, Pics, Photos, Greetings
Teachers Day 2019 Status In Hindi
*****
शिक्षक बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
शिक्षक तुम्हें कुछ देता नहीं है, वो तुम्हें पैदा करता हैं। शिक्षक दिवस की बधाई।
*****
शिक्षक होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान, आओ इस शिक्षक दिवस पर करें अपने शिक्षक को प्रणाम। शिक्षक दिवस की बधाई।
*****
माँ-बाप की मूरत है शिक्षक, कलयुग में भगवान की सूरत है शिक्षक। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
वक़्त भी सिखाता है और शिक्षक भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि शिक्षक सिखाकर इम्तिहान लेता है; और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है। हैप्पी टीचर्स डे।
Teachers Day 2019 Status In Hindi
*****
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान; गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भवसागर से पार। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से। शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!
*****
गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!
*****
शिक्षक वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
शिक्षक बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब शिक्षक की ही देन है। शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!
*****
शिक्षक होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान; आओ इस शिक्षक दिवस पर करें अपने शिक्षक को प्रणाम। हैप्पी टीचर्स डे।
Teachers Day 2019 Status In Hindi
*****
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण। शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार। नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण। कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर। गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। शिक्षक दिवस की बधाई।
*****
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर, गर्व से उठते हैं हमारे सर; हम रहे ना रहे कल, याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल, हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात पारब्रह्म, तस्मे श्री गुरु देव नमः। हैप्पी टीचर्स डे।
Teachers Day 2019 Status In Hindi
*****
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद को जला कर दूसरों के लिए प्रकाश करता है। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यावाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद। हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान आप सबका, जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
*****
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक दिन दिल लगा के पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है। हैप्पी शिक्षक दिवस।
Teachers Day 2019 Status In Hindi
*****
सत्य न्याय के पाठ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं, जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
*****
माताएं देती हैं नव जीवन, पिता सुरक्षा करते हैं। लेकिन सच्ची मानवता, शिक्षक जीवन में भरते हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
*****
पढ़ाने का उद्देश्य बच्चे को बिना अपने गुरु के आगे बढ़ने के काबिल बनाना है। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
सभी कठिन कार्यों में, एक जो सबसे कठिन है, वो है एक अच्छा शिक्षक बनना। हैप्पी टीचर्स डे।
*****
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का। हैप्पी टीचर्स डे।
Teachers Day 2019 Status In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- Teachers Day Status In Hindi | टीचर्स डे स्टेटस
- Teachers Day Quotes In Hindi | टीचर्स डे कोट्स
- Teachers Day Messages In Hindi | Teachers Day SMS In Hindi
Join the Discussion!