A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Shayari – देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के नाम से लोकप्रिय एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती 15 अक्टूबर को मनाई जाती है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था। 2019 में उनकी 88 वी जयंती मनाई जायेगी। देश के सर्वोच्च अवॉर्ड भारत रत्न से सम्मानित हो चुके अब्दुल कलाम को जनता का राष्ट्रपति भी कहा जाता है। देश के युवाओं के रोल मॉडल एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन हमेशा देश के युवाओं को प्रेरित करता है। उनके जयंती पर हम यहाँ कुछ ऐसी शायरी दे रहे है जिनमे उनके आदर्श, विचार और संघर्ष झलकते है।
*****
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Shayari
*****
रख हौसला, वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा
*****
तालीम नहीं दी जाती
परिंदों को उड़ानों की
वो तो खुद ही समझ जाते हैं
उच्चाई आसमानों की
*****
छु ले आसमान, ज़मीन की तलाश मत कर
मज़ा ले जिंदगी का, खुशियों की तलाश ना कर
ग़मों से दूर होकर, तेरी तकदीर भी बदल जायेंगी
मुस्कुराना सिख ले, उसकी वजह की तलाश ना कर
*****
सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे
नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे
*****
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है
A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Shayari Images
*****
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिर के सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे
*****
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो
*****
हीरे की शफक है तो अँधेरे में चमक
धुप में आकर तो शीशे भी चमक जाते है
*****
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे
*****
क्यों कहते हो कि कुछ बेहतर नहीं होता
सच तो ये है, जैसा चाहो वैसा नहीं होता
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम ना कर
खुद से बडा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता
A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Shayari For WhatsApp
*****
चाह रखने वाले, मंज़िलों को ताकते नहीं
बढ़ कर थाम लिया करते है
जिनके हाथों में हो वक़्त कि कलम
अपनी किस्मत वो खुद लिखा करते है
*****
सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपने न तोडना
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे चुनने के लिया कभी ज़मीन मत छोड़ना
*****
मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
*****
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये
ज़िंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये
एक ही जगह पे ठहरोगे तो थक जाओंगे
धीरे धीरे ही सही राह पे चलते रहिये
*****
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है
A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Shayari For Facebook
*****
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
*****
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
*****
कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है
*****
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
*****
जुनूँ है ज़हन में तो हौसले तलाश करो
मिसाले-आबे-रवाँ रास्ते तलाश करो
ये इज़्तराब रगों में बहुत ज़रूरी है
उठो सफ़र के नए सिलसिले तलाश करो
मिसाले-आबे-रवाँ=बहते हुए पानी कि तरह, इज़्तराब=बेचैनी
A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Shayari Photos
*****
- A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Messages SMS Wishes In Hindi
- A. P. J. Abdul Kalam Jayanti Status Quotes Slogans In Hindi
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 11 सिद्धान्त, जिससे सीखा पूरे देश ने
- ऐ पी जे अब्दुल कलाम के 100 अनमोल विचार
Join the Discussion!