Capuchin Catacombe Story & History in Hindi : हमने Ossuary पर एक सीरीज शुरू कि थी जिसकी पहली कड़ी में हमने आपको Sedlec Ossuary के बारे में बताया था जिसे कि वहाँ दफनाये गए 40000 शवो कि हड्डियों से सजाया गया हैं। इसकी दूसरी कड़ी में हम आज आपको बता रहे हैं एक ऐसे अनोखे अंडरग्राउंड कब्रिस्तान के बारे में जिसमे 8000 शवो को ममी बनाकर जिन्दा रखा गया हैं। ये कब्रिस्तान हैं Capuchin Catacombe जो कि इटली के सिसली शहर में स्तिथ हैं।
Catacombe का हिंदी में मतलब अंडरग्राउंड कब्रिस्तान होता हैं जो कि प्राचीन रोम में बहुतायत से पाये जाते थे। लेकिन Capuchin Catacombe अन्य Catacombe से बिलकुल अलग हैं क्योकि यहाँ शवों को दफनाने कि जगह उनकी ममी बनाकर सजा रखा हैं।
ये कब्रिस्तान अंदर से बिलकुल एक म्यूजियम कि तरह है जहा कि शवो को रखने के लिए अलग अलग सेक्शन बने हुए हैं जैसे कि महिलाओं का , पुरुषों का , बच्चों का, कुवारी कन्याओं का, संतो का , टीचर्स का , डॉक्टर्स का, सैनिकों का इत्यादि।
Capuchin Catacombe में प्रथम ममी 1599 में बनाई गयी थी जो कि ब्रदर सिल्वेस्ट्रो कि थी। 1880 में अधिकृत रूप से इस कब्रिस्तान को बंद कर दिया गया था फिर भी कभी कभार कुछ शव इसमें आ जाते थे। 1920 में इस कब्रिस्तान में आखरी ममी बनाई गयी जो कि एक बच्ची कि थी जिसका नाम रोसलिया लबाडरे था।
यह ममी इस कब्रिस्तान में रखी गयी सबसे खूबसूरत ममी है क्योकि इस ममी को देखने पर ऐसा लगता ही नहीं हैं कि यह कोई ममी बल्कि ऐसा लगता है कि कोई प्यारी सी बच्ची सो रही हैं। इसलिए इस ममी को Sleeping Beauty नाम दिया गया हैं। यह आज तक भी रहस्य है कि इस ममी को संरक्षित करने में कोन से केमिकल काम में लिए गए थे जिससे कि यह ममी आज भी वैसी ही हैं।
शरू में Capuchin Catacombe कि स्थापना केवल कैथोलिक संतो (Frair) के शवों को संरक्षित करने के लिए कि गाय थी लेकिन बाद में इस कब्रिस्तान में जगह पाना सामाजिक रुतबे कि बात मानी जाने लगी और इसमें संतो के अलावा दूसरे शव भी आने लगे। इस कब्रिस्तान में शवों को रखने के लिए नियमित रूप से फीस चुकानी पड़ती थी। जिससे कि कब्रिस्तान का रख रखाव होता था। यदि किसी ममी कि फीस आनी बंद हो जाती तो उस ममी को हटा दिया जाता।
अब Capuchin Catacombe को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया हैं और यह इटली का एक प्रमुख आकर्षण बन गया हैं।यह कब्रिस्तान अंदर से जितना डरावना है उतना ही डरावना इस तक पहुचने का रास्ता है जो कि कई अँधेरी संकरी गलियों से हो कर गुजरता है जिनकी दीवारों पर भी ममी लटकी हुई हैं। इसलिए यदि आप यहाँ जाने कि सोचे तो एक बात का ध्यान रखे कि “कमजोर दिल वालो के लिए नहीं हैं यह जगह”।
Other Similar Posts : –
- स्काई बुरिअल – एक विभित्स अंतिम संस्कार किर्या – लाश के छोटे छोटे टुकड़े कर खिला देते हैं गिद्धों को
- हिमाचल का गीयू गांव – यहाँ है 550 साल पुरानी एक संत कि प्राकर्तिक ममी – अभी भी बढ़ते है बाल और नाखून
- असम्भव किन्तु सत्य – गोवा के बोम जीसस चर्च में 460 सालों से जीवित है एक मृत शरीर
- पांच रहस्यमय ढांचे : जिनका सच आज तक नहीं जान पायी दुनिया
- Hanging Coffins on a cliff ( पहाड़ों पर लटकते हुए ताबुत )
satvir kumar says
duniya ajab gajab hai.bhagwan in sab ki aatma ko santi de
Bablu says
Interesting place
Muskan says
Amen to all dead people…
The most beautiful thing in this place is sleeping beauty..
en says
En seys a cool pleace
ujjval king says
Intresting place
Sun Raj says
So intrestig
V. says
It's too bad to keep them like this.according to Hindu dharma its kind of torture to the soul .
Unknown says
Bhagwan in sabhi ki atmao ko shanti de