Trip To A Haunted Restaurant : दुनिया भर में अलग अलग कॉन्सेप्ट पर रेस्त्रां, होटल, रेस्टोरेंट बने हुए है। इनमे से कुछ कॉन्सेप्ट बेहद खूबसूरत होते है तो कुछ बेहद अजीब (जैसे की न्यूड रेस्टोरेंट , जहां वेटर से लेकर ग्राहक तक सब निवस्त्र होते है), जबकि कुछ डरावने जैसे की स्पेन का ला मासिया एंकांटडा जिसकी थीम है हॉन्टेड। असल में इसके मालिक का मानना था की यह जगह शापित है इसलिए उसने यहां जब रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया तब इसका थीम ही भूतिहा रखा।
रेस्टोरेंट का इतिहास :
17 वी सदी में यहां दो इमारते हुआ करती थी जिसका निर्माण जोसफ मा रिएस और सुरोका ने करवाया था। पर आगे चलकर सम्पति पर पारिवारिक विवाद हो गया जिसका निपटारा दोनों ने सिक्का उछालकर किया जिसमे की जोसफ सारी सम्पति हार गया उसका परिवार यह जगह छोड़कर दूसरी जगह चला गया। जोसफ के जाने के बाद जोसफ वाली इमारत खाली पड़ी रही और वक़्त के साथ खंडहर में तब्दील हो गई।
1970 में बना रेस्टोरेंट :
लगभग दो सदियों तक वीरान रही इस इमारत में 1970 में सुरोका के वंशजो ने एक रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया। चुकी उनका मानना था की यह जगह शापित और हॉन्टेड है। इसलिए उन्होंने इस रेस्त्रां का थीम हॉन्टेड रखा।
भूत ही करते है सारा काम :
इस रेस्टोरेंट में सारा काम भूत बने वेटर ही करते है। जब कोई ग्राहक रेस्टोरेंट में पहुँचता है तो उसका स्वागत खून से सने बड़े चाक़ू या तलवार से किया जाता है। थोड़ा आगे बढ़ने पर ग्राहक को जगह जगह टंगी नकली लाशें दिखाई देती है जो की देखने में असली दिखाई देती है। खाना खाते वक़्त ग्राहकों के लिए एक हॉन्टेड शो का भी आयोजन किया जाता है जो की लगभग तीन घंटे तक चलता है यह शो बहुत ज्यादा डरावना होता है जिसे देखना कमजोर दिल वालो के बस की बात नहीं होती हैं।
प्रवेश सम्बन्धी है कुछ नियम :
चुकी रेस्टोरेंट की थीम हॉन्टेड है इसलिए इसमें प्रवेश करने सम्बन्धी कुछ नियम है। इस रेस्टोरेंट में दिल के मरीजों, अस्थमा के मरीजों, गर्भवती महिलाओं, विकलांगो और 14 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश वर्जित है। साथ ही रेस्टोरेंट में मोबाइल ले जाने की मनाही है ताकि शो में किसी तरह का व्यवधान न हो। रेस्टोरेंट में कुल 60 सीटें है जिसमे प्रवेश केवल एडवांस बुकिंग पर ही दिया जाता है। रेस्टोरेंट में भूत-प्रेतों का डरावना शो तभी आयोजित होता है जब 60 में से कम से कम 35 सीटें फूल हो।
Other Similar Posts : –
- न्यू लकी रेस्टोरेंट – अहमदाबाद – कब्रों के बीच बना अनोखा रेस्टोरेंट
- भूतिहा कब्रिस्तान जहाँ रखे हैं सदियों पुराने 8000 शव – कमजोर दिल वालो के लिए नहीं हैं यह जगह
- मेक्सिको का डरावना डॉल्स आइलैंड – जहा पर हर तरफ लटकी है डरावनी डॉल्स
- हॉन्टेड कैसल म्यूज़ियम में कैमरे में कैद हुई प्रेतात्मा की तस्वीरें
- वैले हाउस – अमेरिका – जहा आज भी भटकती है वैले परिवार के सद्स्यों की आत्मा
Join the Discussion!