Weird Virgin Egg China : चीन हमेशा से ही अपने ऊट-पटांग कामों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। बात चाहें वहां के रिवाजों की हो, खाने की हो या तेज विकास की, वह हर काम में आगे हैं हालांकि चीन में घटे कई वाक्यों में विश्वास करना मुश्किल होता हैं क्योंकि वह सुनने में काफी अजीब होते हैं।
चलिए बात करत हैं चीन में बनने वाले इस अजीबो-गरीब व्यंजन की, जिसे सुनकर ही आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जी हां, चीन के जेजियांग प्रांत में वर्जिन ऐग नाम का व्यंजन बनाया जाता है। इसे बसंत का मौसम आने पर बनाया जाता है।
इसमें अंडों को वर्जिन लड़कों के पेशाब में डूबोया जाता है। इसका लोकल नाम तौंगजी डैन है। तौंगजी डैन को ब्वॉय ऐग भी कहा जाता है।
पेशाब इकठ्ठा करने के लिए बाकायदा स्कूलों में बाल्टियां रखी जाती है जिसमे बच्चे पेशाब करते है।
फिर इस पेशाब को बड़े-बड़े बर्तनो में डाला जाता है जिसमे की अंडों को धीमी आंच पर पुरे दिन पकाया जाता है।
जब यह अंडे पेशाब में अच्छी तरह उबल जाते हैं तो इन अंडों को तोड़ा जाता है और खाया जाता है। वहां के लोग इस डिश को बड़े मजे के साथ खाते हैं। उनके अनुसार ये डिश हेल्थ के लिए बड़ी लाभदायक होती है।
Video of Virgin Egg
Other Similar Post-
- क्या आपने कभी खाई है ‘चापड़ा’ यानी की ‘लाल चींटी की चटनी’ ?
- बनारसी मलइयो – एक मिठाई जो तैयार होती है ओस की बूंदों और दूध से
- यह घिनोने कीड़े भी है लोगों का भोजन
- जकार्ता- यहाँ के लोग पीते है ज़हरीले कोबरा का खून
- अलग दिखने की चाहत में खुबसूरत महिला से बन गई वैम्पायर वुमन
Join the Discussion!