हर वार का खास संबंध किसी न किसी भगवान से माना जाता है। अगर संबंधित दिन पर भगवान की पूजा-अर्चना की जाए, उनके मंदिरों में जाकर उनके दर्शन किए जाएं और भगवान को 1 खास वस्तु चढ़ाई जाए तो इसका मनचाहा फल मिलता है। ऐसे करने से मनुष्य का बुरा समय भी धीरे-धीरे खत्म होने लग जाता है। जानिए, किस दिन कौन-से भगवान के मंदिर जाने पर और कौन-सी 1 खास चीज चढ़ाने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
यह भी पढ़े – पूजा से सम्बंधित 30 जरूरी नियम
वार अनुसार भगवान को अर्पित करनी चाहिए ये चीज़ें
सोमवार – सोमवार को शिव मंदिर में सफ़ेद फूलों के साथ रुद्राक्ष चढाने से रुके हुए जरुरी काम पूरे होने के योग बनने लगते हैं।
मंगलवार – मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
बुधवार – बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं।
गुरुवार – गुरुवार को किसी भी गुरु के मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु या दाल चढाने से आय के स्त्रोत में वृद्धि होती हैं।
शुक्रवार – शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या हरे रंग की चुनार चढ़ानी चाहिए।
शनिवार – शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली दाल और सरसों का तेल चढ़ाना अशुभ प्रभावों को खत्म कर सफलता दिलाता हैं।
रविवार – रविवार को भगवान विष्णु या श्री कृष्ण के मंदिर में गुड़, पिली दाल या दूध की बनी वस्तु चढाने से बुरा समय खत्म हो सकता है।
अन्य सम्बंधित लेख :
- एकादशी के दिन वर्जित है ये 11 काम
- जानिए आरती के बाद क्यों बोलते हैं कर्पूरगौरं.. मंत्र
- घर के मंदिर में ध्यान रखनी चाहिए यह 20 बातें
- तीर्थ यात्रा करते वक़्त ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें
- क्यों रखते है शिखा ? क्या है इसकी वैज्ञानिकता ?
Join the Discussion!