Valentine Day Jokes In Hindi | Funny Valentine Day Jokes | Valentine day 2020
*****
दो दोस्त आपस में 14 February के बारे में बाते कर रहे थे…
पहला – भाई ये 14 तारीख को क्या है?
दूसरा – तेरे पास बीवी है या गर्लफ्रेंड?
पहला – बीवी है।
दूसरा – तो फिर शिवरात्रि है।
*****
रिंकी वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है।
रिंकी – मैं शादी के बाद तुम्हारे आधे दुःख बाँट लूंगी।
बिल्लू – पर अपनी ज़िंदगी में तो दुःख है ही नहीं।
पिंकी – पर मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ ना।
बिल्लू बेहोश।
*****
टीचर – कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता।
पप्पू – Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर -इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू – आपकी बेटी।
टीचर बेहोश।
*****
पत्नी अपने पति का इंतजार कर रही थी।
जैसे ही दरवाजा खोला।
पत्नी – ये लो जानू वेलेन्टाइन का फूल।
पति – ये क्या लाये हो सफ़ेद गुलाब !
पहले तो वेलेन्टाइन के दिन रेड गुलाब देते थे।
पति- पगली अब प्यार की कम,
शांति की ज्यादा जरुरत है।
*****
सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो…
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!
*****
इस बार धतूरे और गुलाब में जबरदस्त टक्कर होगी…
क्योंकि महाशिवरात्रि और वेलेंटाईन डे
दोनो एक ही दिन आ रहे है…
सभी से निवेदन है कि,
सही फूल सही जगह चढायें…
अगर फूल गलती से एक्सचेंज हो गया…
तो ताण्डव निश्चित है…
बोलो हर हर महादेव….
*****
Valentine Day Jokes In Hindi | Funny Valentine Day Jokes
वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए ।
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ”
पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे । कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।
धन्धे में सब जायज है ।
स्मार्ट वकील!
*****
ना किसी ने Rose दिया
ना किसी ने Propose किया
Chocolate? तो दुर की बात किसी ने Eclairs? तक नहीं दिया।
अब तो लगता है की छोड़ छाड़ के सब कुछ PK के Planet? चला जाऊँ…
*****
इस वेलनटाइन डे को
या
तो वो मेरी
या
मैं बजरंग दल का
*****
जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती
वो जलन के मारे 14 फरवरी को डंडा लेकर “शिवसैनिक” बन जाते हैं।
*****
Valentine Day Jokes In Hindi | Funny Valentine Day Jokes
यह भी पढ़े –
- Valentine Day Shayari |वैलेंटाइन डे शायरी
- गर्लफ्रेंड पाने के लिए यहां स्टूडेंट्स वेलेन्टाइन डे पर करते है वर्जिन ट्री की पूजा
- Valentine Day Wishes in Hindi | वैलेंटाइन डे शुभकामना संदेश
Join the Discussion!